AMIT LEKH

Post: मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि ने पार्क का कराया निर्माण

मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि ने पार्क का कराया निर्माण

बिचला जंगलमहल पंचायत की मुखिया संजू देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि मनोज जी ने ब्लॉक परिसर अंतर्गत शिव मंदिर के पास कराया पार्क का निर्माण

लाखों की लागत से बना पार्क

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

जगदीशपुर, (आरा)। बिचला जंगलमहल पंचायत के मुखिया संजू देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि मनोज ने, ब्लॉक परिसर अंतर्गत शिव मंदिर के पास तालाब के जीर्णोद्धार एवं सुंदरीकरण के साथ ही एक बेहतरीन पार्क का निर्माण कराया है।

जिसमें अशोक स्तंभ के साथ हीं बैठने की उत्तम व्यवस्था के अलावा फलदार वृक्ष एवं फुल लगे हुए हैं। इसके साथ ही चारों तरफ से एलुमिनियम से चारदीवारी की गई है। आपको बता दें कि ब्लॉक परिसर में प्रवेश करते हीं खाली पड़ी जमीन का मुखिया जी ने बेहतरीन ढंग से सदुपयोग किया है। जो लोगों के आकर्षण का केंद्र है और ब्लॉक परिसर में दूरदराज के गांवों और क्षेत्र से आने वाले लोग मुखिया जी और उनके इस काम की प्रशंसा भी कर रहे हैं।

Comments are closed.

Recent Post