



बुधवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में स्थित पुस्तकालय भवन में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया
उक्त कार्यक्रम में अधिकारियों सहित अधिवक्ताओं एवं कर्मचारियों ने भी भाग लिया
✍️ मिथिलेश कुमार झा, विशेष संवाददाता,
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में स्थित पुस्तकालय भवन में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में अधिकारियों सहित अधिवक्ताओं एवं कर्मचारियों ने भी भाग लिया। उक्त मौके पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रागिनी कुमारी ने कहा कि तनाव और जीवन शैली में बदलाव से निपटने के लिए योग को जन आंदोलन में बदलना समय की मांग है। उन्होंने यह भी कहा कि यह गर्व की बात है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विधिक संघ वीरपुर ने योग दिवस मनाने का कार्य किया है। वही विधिक संघ के सचिव लक्ष्मी नारायण राव ने बताया कि इसकी सार्वभौमिक अपील को स्वीकार करते हुए, संयुक्त राष्ट्र ने दिसंबर 2014 में एक संकल्प द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया। इस दिन का उद्देश्य योग के अभ्यास के कई लाभों के बारे में दुनिया भर में जागरूकता बढ़ाना है। इस मौके पर उपस्थित अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी हेमंत कुमार न्यायिक दंडाधिकारी सचिन कुमार विधिक संघ अधिवक्ता राज नारायण देव, प्रभाकर सिंह, सुबोध शर्मा सहित कई अधिवक्ता एवं अन्य न्यायालय कर्मी ने भी भाग लिया ।