AMIT LEKH

Post: ग्राहक बनकर आये उत्पाती ने लूट ली दुकान मामला दर्ज़

ग्राहक बनकर आये उत्पाती ने लूट ली दुकान मामला दर्ज़

 

✍️ सरोज कुमार, संवाददाता

– अमिट लेख

किसनपुर, (सुपौल)। थाना क्षेत्र के कुपहा गांव में मंगलवार को मिठाई दुकानदार से रंगदारी के रूप में समान लेकर जाने का मामला प्रकाश में आया है। थाने में दिये आवेदन के अनुसार यह घटना एक मिठाई व्यवसाई के साथ हुई है। बताया गया है कि जब मिठाई दुकानदार द्वारा रुपया माँगा गया तो उल्टे ग्राहक बनकर आये उत्पाती तत्व ने जमकर मारपीट करते हुए दुकान का सारा समान अपने गुर्गो को फोन से बुला कर लूटवा लिया।

जख्मी मिठाई दुकानदार कूपहा गांव निवासी जितेंदर मुखिया द्वारा किशनपुर थाना में आवेदन देकर कहा कि मंगलवार को अपने मिठाई की दुकान में बैठा हुआ था। उसी समय रामाशीस मंडल द्वारा इच्छा के मुताबिक समान ले लिया। जब समान लेकर चलने लगा तो पैसा की मांग की तो उन्होंने उल्टे गाली गलौज देते हुए मारपीट कर अपने सभी गुर्गों को फोन पर बुला कर मेरे साथ पुनः मारपीट किया । तथा दुकान का सारा समान उठा लिया गया। इस लूट में ₹46000 नगद एवं 15 से 20 हजार लगभग का समान लूट लिया । इस लूट कांड में अरविंद मंडल, राजकुमार मंडल, सुरेश मंडल, लक्ष्मण मंडल, चरित्र मंडल, एवं कुछ अज्ञात लोग के द्वारा लूट का अंजाम दिया गया। जब मिठाई दुकानदार के परिजन घटनास्थल पर पहुंचा तो उसे भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी रामाकांत मुखिया, जितेंद्र मुखिया, अमेरिका देवी, आरती देवी ,को बुरी तरह से पीठ पीटकर जख्म कर दिया। सभी जख्मी का इलाज किशनपुर स्वास्थ केंद्र में करवाया गया। जहां रमाकांत मुखिया की हालत गंभीर देते हुए चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल सुपौल रेफर किया गया। तथा शेष जख्मी का इलाज किशनपुर में करवाया गया। इस बाबत थाना अध्यक्ष मोहम्मद महबूब आलम ने कहा की आवेदन मिला है। आगे कार्रवाई की जा रही है।

Comments are closed.

Recent Post