AMIT LEKH

Post: जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण

जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण

जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चेतन्य प्रसाद ने गुरुवार को नेपाल प्रभाग में तटबन्ध के निरीक्षण के उपरांत निर्माणाधीन फिजिकल मॉडलिंग रिसर्च सेंटर का निरीक्षण किया

✍️ मिथिलेश कुमार झा, विशेष संवाददाता

– अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। दो दिनों के दौरे पर आए जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चेतन्य प्रसाद ने गुरुवार को नेपाल प्रभाग में तटबन्ध के निरीक्षण के उपरांत निर्माणाधीन फिजिकल मॉडलिंग रिसर्च सेंटर का निरीक्षण किया। तत्पश्चात कोसी के अभियंताओ एवं निर्माण एजेंसी के अधिकारियों के साथ बैठक की। लगभग दो घँटे तक चली मैराथन बैठक के उपरांत उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने दो दिनों के दौरे में पश्चिमी एवं पूर्वी कोसी तटबन्ध एवं नेपाल प्रभाग के तटबन्ध का निरीक्षण किया। सिकरहट्टा मझारी में वर्ल्ड बैंक के सम्पोषित कार्य की रफ्तार धीमी है। जिसमे तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।नेपाल प्रभाग में एंटीएरोजन के तहत किये जा रहे कार्य पूरे कर लिए गए है। कुछ कार्य बारिश के दिनों के है।जिनको 05 दिनों के भीतर पूरे कर लेने का निर्देश दिया गया है। फिजिकल मॉडलिंग रिसर्च सेंटर की समस्या पर भी अभियंता एवं निर्माण एजेंसी के साथ लम्बी बातचीत हुई है।जिसका टेंडर हो चुका है उसको सितम्बर तक कार्य पूरा कर लेने का आश्वासन निर्माण एजेंसी ने दिया है। जो कार्य एडिशनल है उसको भी हमलोग साल के अंत तक पूरा कर लेने के लिए प्रयासरत है। फिजिकल मॉडलिंग रिसर्च सेंटर के कार्य की गुणवत्ता को लेकर किये गए सवाल पर उनका कहना था कि अभी तक कार्य की गुणवत्ता को लेकर कोई शिकायत नही आयी है।तीन तीन एक्सपर्ट की टीम इसके कार्य की निगरानी कर रही है।जिसमे पुणे की सीआरसी की टीम भी शामिल है।
नदियों के अध्ययन के लिए भारत में दूसरे एवं विश्व के पांचवे फिजिकल मॉडलिंग रिसर्च सेंटर के निर्माण की आधार शिला 26 अगस्त 2020 को रखी गयी थी।94 करोड़ की लागत से बनने वाले इस रिसर्च सेंटर का काम गुजरात के अहमदाबाद की कम्पनी चेरबोक्स को मिला है।कम्पनी को दो साल में कार्य पूरा करना था जिसको एक्सटेंशन देकर सितम्बर 2023 तक का समय दिया गया है। कम्पनी के द्वारा किये जा रहे कार्य की गति को देखते हुए ऐसा नहीं लगता है कि सितम्बर 2023 तक भी कार्य पूरा किया जा सकेगा।

मोके पर जिलाधिकारी कौशल कुमार, मुख्य अभियंता जल संसाधन मनोज कुमार रमन, कार्यपालक अभियंता हेड वर्क्स प्रियरंजन, एसडीएम वीरपुर कुमार सत्येंद्र यादव सहित कोसी योजना के अभियंता गण उपस्थित थे।

Comments are closed.

Recent Post