AMIT LEKH

Post: श्रम विभाग के विशेष धावा टीम ने चार बाल श्रमिकों को कराया विमुक्त

श्रम विभाग के विशेष धावा टीम ने चार बाल श्रमिकों को कराया विमुक्त

कल्याणपुर के चार 4 प्रतिष्ठानों लाल किशोर कपड़ा दुकान, श्रीकृष्ण वस्त्रालय एवं रेडीमेड, विकास रेडिमेड एवं स्वागत वस्त्रालय से 1-1 बाल श्रमिक अर्थात कुल 04 बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो

– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। जिला श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश के नेतृत्व में गुरुवार को विशेष धावा दल द्वारा कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के कई प्रतिष्ठानों की सघन जांच की गई। जहां कल्याणपुर के चार 4 प्रतिष्ठानों लाल किशोर कपड़ा दुकान, श्रीकृष्ण वस्त्रालय एवं रेडीमेड, विकास रेडिमेड एवं स्वागत वस्त्रालय से 1-1 बाल श्रमिक अर्थात कुल 04 बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया। साथ ही बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के तहत सभी नियोजकों के विरूद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। सभी मुक्त बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थापित कर उन्हें बाल गृह में रखा गया है। विशेष धावा दल की टीम में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, कल्याणपुर सरफराज अहमद खान, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, पिपराकोठी विकास कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, ढाका रामप्रकाश, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, संग्रामपुर कीर्तिवर्धन सिंह, प्रयास संस्था से विजय कुमार शर्मा, आशीष परियोजना डंकन हॉस्पिटल, रक्सौल से मुकेश पासवान तथा कल्याणपुर थाना के 08 पुलिस कर्मी एवं एंटी ह्यूमन टै्रफिकिंग यूनिट की टीम शामिल थी।

Comments are closed.

Recent Post