AMIT LEKH

Post: अंचल नाजिर के निधन पर समाहरणालय में शोकसभा का आयोजन

अंचल नाजिर के निधन पर समाहरणालय में शोकसभा का आयोजन

अंचल नाजिर, लालबाबू महतो की विगत दिनों सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी

वे अंचल कार्यालय, चनपटिया में अंचल नाजिर के पद पर कार्यरत थे

✍️ सह-संपादक

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। चनपटिया अंचल नाजिर के निधन पर समाहरणालय में शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर मृतक को श्रद्धांजलि दी गयी। ईश्वर से प्रार्थना की गयी कि मृतक की आत्मा को शांति तथा उनके परिवारजनों को हिम्मत एवं धैर्य प्रदान करें। अंचल नाजिर, लालबाबू महतो की विगत दिनों सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी। वे अंचल कार्यालय, चनपटिया में अंचल नाजिर के पद पर कार्यरत थे। शोकसभा में जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय, उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, विपिन कुमार यादव, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मनीष कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी सम्मिलित हुए।

Comments are closed.

Recent Post