



तुलापट्टी गांव के निकट जा रही एक पिकअप वैन चालक गाड़ी छोड़कर भाग खड़ा हुआ, जहां उक्त गाड़ी का तलाशी लेने पर प्लास्टिक के बोरा में शराब मिला
✍️ सरोज कुमार, संवाददाता
– अमिट लेख
किशनपुर, (सुपौल)। थाना क्षेत्र के तुलापट्टी गांव में पिकअप वैन से पुलिस ने भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया है। मिली जानकारी अनुसार गुरुवार के रात गस्ती के दौरान भारी मात्रा में पिकअप वैन से देसी शराब करने में सफलता प्राप्त किया है। इस बाबत थानाध्यक्ष मो महबूब आलम ने बताया कि सूचना मिला की तुलापट्टी होकर देसी शराब का खेप जा रहा है। जहां गस्ती दल में शामिल एसआई नागमणि मधुकर को पुलिस बल के साथ उक्त जगह पर भेजा गया। जहां तुलापट्टी गांव के निकट जा रही एक पिकअप वैन चालक गाड़ी छोड़कर भाग खड़ा हुआ। जहां उक्त गाड़ी का तलाशी लेने पर प्लास्टिक के बोरा में शराब मिला। जिसे थाना लेकर गिनती किया गया तो 300 एमएल का 1543 बोतल देसी दिलवाले शराब में 462.9 लीटर शराब बरामद हुआ। इस बाबत बिहार मद्य निषेध एवं संशोधित अधिनियम 2018 के तहत थाना कांड संख्या 147/23 दर्ज कर गाड़ी मालिक एवं दो अज्ञात के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।