



जिला पदाधिकारी पश्चिम चम्पारण, बेतिया के कर कमलो से किया गया पुस्तक का लोकार्पण
✍️ सह-संपादक
– अमिट लेख
बेतिया मोहन सिंह। दिनांक-22 जुन 2023 दिन गुरूवार संध्या वेला में ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय जयपुर के प्रोक्टर डा. शोभालाल द्वारा रचित पुस्तक School Education in Bihar (बिहार में विद्यालय शिक्षा) का अपने कार्यालय प्रकोष्ठ (कक्ष) में जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, दिनेश कुमार राय के कर कमलो से लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी प्रशंसा व्यक्त करते हुए शुभकाना दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि विद्धान व्यक्ति का इस पश्चिम चम्पारण जिला के मूल निवासी होना बड़ा गर्व की बात है। हर जिलावासी को डा. शोभालाल जैसे व्यक्तित्व पर गर्व महसुस करना चाहिए। उन्होंने डा0 शोभालाल से कहा कि आज अपनी विद्धवता इस जिला के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के बीच अवश्य साझा करें। डा. शोभालाल द्वारा विचार व्यक्त करते हुए कहा गया कि अपनी रचित अनेकों पुस्तके पहले भी प्रकाशित हो चुकी हैं। अनेकों पुरस्कार से सम्मानित डा0 शोभालाल द्वारा रचित पुस्तकों का कैम्ब्रीज जैसे विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय के कॉस्मोलोजी विभाग के पाठ्यक्रम में में शामिल किया गया। इसके अतिरिक्त भारत के अनेकों प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों द्वारा इनकी रचित पुस्तक पढ़ायी जाती है। पुस्तक विमोचन के इस अवसर पर डा0 शोभालाल की धर्मपत्नी, डा0 शालिनी के अलावे जिलास्तरीय पदाधिकारी, सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, अनन्त कुमार, वरीय उप समाहर्ता, राजकुमार सिन्हा, विशेष कार्य पदाधिकारी, सुजीत कुमार व अन्य उपस्थित थे।