



भारतीय जनसंघ के संस्थापक डाँ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा द्वारा पुष्पांजलि और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया
✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा, (23जून 23)। भारतीय जनता पार्टी भोजपुर द्वारा राष्ट्रीय जनसंघ के संस्थापक डाँ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रुप मे मनाया गया। भारतीय जनता पार्टी भोजपुर जिला के सभी 32 मंडल अंतर्गत बूथो पर बलिदान दिवस को मनाया गया एवं विचार गोष्ठी का आयोजन कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। मुख्य कार्यक्रम जिला कार्यालय बामपाली मे जिलाध्यक्ष दुर्गा राज के नेतृत्व मे डाँ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। पुष्पांजलि के बाद जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता मे एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी का संचालन जिला महामंत्री नरेन्द्र तिवारी और धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष प्रेम पंकज ललन ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि डाँ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश मे एक निशान,एक विधान और एक प्रधान के संकल्प के साथ देश के लिए बलिदान दे दिया। उनके संकल्प को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जम्मू काश्मीर से 370 धारा हटाकर पूर्ण किया। बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने उनके ब्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी मे ऐसे-ऐसे महिषी हुए जो जीवन की सारी सुख-सुविधाओं को दरकिनार करते हुए देश के लिए कार्य किया।उन्ही महापुरुषों मे डाँ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिन्होने विश्वविद्यालय का कुलपति, केन्द्र मे मंत्री जैसे पदो को सुशोभित करने के उपरांत भी राष्ट्रहित मे उन सुविधाओं को त्यागते हुए राष्ट्र के लिए बलिदान दे दिया।अटल बिहारी वाजपेयी हो या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी ने देश हित मे अपने-आप को झोंक दिया। विधानपार्षद अवधेश नारायण सिंह ने भी उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपना जीवन राष्ट्र के लिए बलिदान देनेवाला बताया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरेन्द्र पांडेय और सीडी शर्मा ने डाँ. श्यामा मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनके ब्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डाँक्टर मुखर्जी एक शिक्षाविद, एक राष्ट्रवादी और एक कुशल नेतृत्वकर्ता थे।उन्ही के संकल्पो को आज भारतीय जनता पार्टी पूरी करते हुए शून्य से 300 पार कर गई और विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई। 2024 मे हम और मजबूत होंगे और आगामी लोकसभा चुनाव मे 400 सीट पार कर पुनः नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भारत की जनता ने कमर कस ली है। कार्यक्रम मे जिला उपाध्यक्ष मीरा यादव, धीरेन्द्र सिंह, कौशल यादव, सतीश भट्ट, प्रेम पंकज ललन, जिला महामंत्री नरेन्द्र तिवारी, राकेश सिंह, पुनम कुशवाहा, जिला प्रभारी टीएन सिंह, जिला मंत्री मधु मिश्रा, राज कुमार कुशवाहा, विनय बेलाऊर, संतोष चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, कार्यालय प्रभारी रमेश कुमार कर्ण, मीडिया प्रमुख संजय कुमार सिंह, प्रवक्ता राजेश सिंह, धीरज सिंह, संतोष तिवारी, शेख कलामुद्दीन, संतोष कुमार, निशांत सिंह सेंगर, आदित्य सिंह आदि, शिवजी सिंह, रामाकांत सिंह, धनंजय तिवारी, विरेन्द्र कुमार, सौदागर निषाद आदि कार्यकर्ता थे।