दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय आरा द्वारा जिले के प्रसिद्ध चिकित्सकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया
✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। आरा शहर के बाईपास स्थित एक निजी रिसॉर्ट में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय आरा द्वारा जिले के प्रसिद्ध चिकित्सकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की ओर से अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा, क्षेत्रीय प्रबंधक आरा विकास कुमार के साथ जिले के काफी संख्या में गणमान्य चिकित्सक मौजूद थे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बैंक के द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं में उत्पाद के बारे में परिचर्चा के बाबत था। जिसमें की अध्यक्ष महोदय द्वारा उपस्थित चिकित्सक जनों के एमएसएमई योजना के अंतर्गत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा डॉक्टर लोगों के लिए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक लाइफ लाइन योजना जैसे अनेक योजना प्रदान किये जाते हैं। जिसके तहत मेडिकल इंस्ट्रूमेंट जिनमें की एक्सरे मशीन सिटी स्कैन एम्बुलेंस की ख़रीदगी के लिए बैंक की तरफ से न्यूनतम ब्याज दर पर उपलब्ध कराने का प्रावधान है। वही, इस बैठक में क्षेत्रीय प्रबंधक आरा विकास कुमार द्वारा प्रॉपर्टी लोन के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया गया कि इस योजना के तहत ग्राहकों की आवश्यकता अनुसार प्रॉपर्टी के विरुद्ध न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता है। साथ ही उन्होंने बताया कि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा दिए जाने वाली विभिन्न उत्पाद जैसे चार पहिया वाहन का ऋण, घर का ऋण, व्यवसाय के लिए ऋण एवं अन्य ऋण के लिए ब्याज दर बाकी बैंकों की तुलना में काफी कम है एवं इसे न्यूनतम अवधि में स्वीकृत तथा वितरित हमारे बैंक के तरफ से किया जाता है। आरा जिला में ग्रामीण बैंक की कुल 95 शाखाएं हैं। जिनके द्वारा जिले के शाखाओं में इच्छुक ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दी जाती है और आगे भी इनको हमारा प्रयास है कि बेहतर से बेहतर सुविधा दिया जा सके। बैठक में जिले के कई गणमान्य चिकित्सक, क्षेत्रीय प्रबंधक, (कार्यालय), रेल विभाग के वरीय प्रबंधक वीरेंद्र कुमार, विपणन अधिकारी दिवाकर कुमार, बैंक अधिकारी परमेश्वर कुमार, ऋण विभाग के अधिकारी कुंदन कुमार राय समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।