त्रिवेणीगंज अनुमंडल पदाधिकारी शंभू नाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि बक़रीद पर्व को लेकर त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में साठ जगहों पर दंडाधिकारी का प्रतिनियुक्ति किया गया है
✍️ रिपोर्ट : संतोष कुमार, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। आज रविवार की संध्या थाना प्रांगण में बक़रीद पर्व को लेकर की गई शांति समिति की बैठक। जिसकी अध्यक्षता कर रहे त्रिवेणीगंज अनुमंडल पदाधिकारी शंभू नाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि बक़रीद पर्व को लेकर त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में साठ जगहों पर दंडाधिकारी का प्रतिनियुक्ति किया गया है।
ईदगाह में नमाज अदा किया जाना है। बकरीद पर्व का नवाज का समय सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक है, जिसके मद्देनज़र, पुलिस के द्वारा बकरीद को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। जिसमें थाना क्षेत्र के 17 जगहों पर पुलिस बल व दंडाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। त्रिवेणीगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की बकरीद में नवाज के समय सबसे ज्यादा भीड़ थाना क्षेत्र के ईदगाह चौक पर रहती है। और बताया गया कि अक्सर बकरीद के रोज नवाज का समय सुबह 7:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक रहता है। इसको लेकर हम लोग पूरी तैयारी कर लिए हैं। एवं त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार ने जनप्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया बकरीद का पर्व खुशी और उल्लास के साथ मनाया जाएगा और खासकर कुर्बानी का बचा शेष पर ध्यान दें बचे शेष को मिट्टी खोदकर कर दे ताकि जानवर पक्षी शेष को इधर उधर ना गिरावे मौके पर अंचलाधिकारी दिनेश प्रसाद पुलिस निरीक्षक सत्यनारायण राय प्रभारी थाना अध्यक्ष रामाशंकर जनप्रतिनिधि प्रखंड जदयू अध्यक्ष कमाल खां जानकारी देते हुए बताया कि कुर्बानी 29/6/23 से 01/7/23 तारीख तक होनी है। नवाज 10:00 बजे तक हो जाना चाहिए ताकि लोग नमाज पढ़कर कुर्बानी दे सकें यह कुर्बानी 3 दिन तक चलेगा और जो भी मुस्लिम भाई कुर्बानी करें पर्दे में करें और खासकर कुर्बानी के दिन सोशल मीडिया पर ध्यान देने की जरूरत है। ताकि किसी तरह का अफवाह फैले नहीं, सोशल मीडिया पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। व्यापार संघ के अध्यक्ष सज्जन कुमार संत, उमा गुप्ता, सुधीर मेहता, मोहम्मद खलील, पंचायत समिति सदस्य बौधी यादव, मिरजवा पांडव पासवान, मोहम्मद मुस्लिम, पैक्स अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, नीतीश कुमार, गोनहा मुखिया मोहम्मद मजीद आदि उपस्थित थे।