✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जोनल चयन समिति ने रणधीर वर्मा अंडर-19 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय वेस्टर्न जोन टीम का चयन कर दिया हैं। जिसमे पू.चम्पारण जिला के 6 खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली हैं। बीसीए टूर्नामेंट कमिटी के कन्वेनर सह इसीडीसीए सचिव ज्ञानेश्वर गौतम व मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने रविवार को बताया कि हाल ही में संपन्न अंतर जिला अंडर-19 रणधीर वर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैचों में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर बीसीए जोनल चयनसमिति ने 17 सदस्यीय वेस्टर्न जोन टीम की सूची जारी करते हुए उसमे पू.चम्पारण जिले के 6 खिलाड़ियों को जगह दी हैं। साथ ही मोतिहारी के उभरते हरफनमौला खिलाड़ी आशुतोष पांडेय को इस टीम की कमान सौंपी गई हैं। वही विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में अमन राज और सलामी बल्लेबाज के रूप में वरुण कुमार तथा शिवम कुमार सिंह को जगह मिली है। वही तेज गेंदबाज के रूप में उत्तम कुमार व आयुष कुमार सिंह को भी टीम में जगह दी गई हैं। इसीडीसीए अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह, उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर, एनसीए लेवेल ए कोच सह कोषाध्यक्ष मनोज कनौजिया, पूर्वी चम्पारण चयन समिति सदस्य रामप्रकाश सिन्हा, संजय कुमार टुन्ना, प्रकाश रंजन, हरप्रीत सिंह सलूजा, बीसीए ग्रेड लेवल ए अंपायर वेदप्रकाश, मो.कुद्दुस, प्रकाश रंजन सिंह, बी.जमा सिद्दकी, वरिष्ठ खिलाड़ी राशिद जमाल खान,गुलाब खान,प्रशिक्षक अभिषेक कुमार उर्फ छोटु इत्यादि ने वेस्टर्न जोन टीम में चयनित जिले के खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए आशा प्रकट किया हैं कि ये खिलाड़ी टूर्नामेंट में अपने अच्छे प्रदर्शन के आधार पर बिहार टीम में भी जगह बनायेंगे।