यह भोज पूर्व अंचलाधिकारी वकील सिह के सुपुत्र विपुल कुमार सिह के जन्म दिवस के अवसर पर किया गया
✍️ सुमन मिश्र, संवाददाता
– अमिट लेख
अरेराज, (पूर्वी चम्पारण)। राजकीय मध्य विद्यालय भेलानारी अरेराज में तिथि भोज का आयोजन किया गया। यह भोज पूर्व अंचलाधिकारी वकील सिह के सुपुत्र विपुल कुमार सिह के जन्म दिवस के अवसर पर किया गया। भोजन में बासमती चावल, अरहर दाल, पनीर की सब्जी, घीऔर पापड था। बच्चों के साथ-साथ प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती सुधा कुमारी मुखिया राजेंद्र बैठा, मुखिया रामबाबू मिश्र, समिति सदस्य राकेश सिह, पूर्व प्रधानाचार्य प्रभाकर मिश्र, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष उमेश कुमार सिह, राजेंद्र कुमार मिश्र, वीरेन्द्र मिश्र, भरत सिह, मनोरमा देवी, शिक्षक जीवन ज्योति विनोद कुमार साव एवम् जीवन ज्योति सहित लाल साहेब सिह प्रधानाचार्य त्रिलोकी तिवारी, सोनु कुमार राय, बलिष्टर सिह, सोखा बाबा, रामाशंकर पंडित, कुमारी किरण मिश्र, रूपा कुमारी मिश्र, सुरेन्द्र सिह, आदि ने तिथि भोज के पकवानों सहित भोजन का स्वाद चखा ।