AMIT LEKH

Post: वाहन जाँच क्रम में गांजा खेप के साथ तस्कर धराया दूसरा फरार

वाहन जाँच क्रम में गांजा खेप के साथ तस्कर धराया दूसरा फरार

रामनगर में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी औऱ इनपुट के आधार पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था

✍️ जगमोहन काज़ी, संवाददाता

– अमिट लेख

हरनाटांड, (बगहा ग्रामीण)। ख़बर बगहा से है जहां गाजा की खेप के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया गया है। जबकि दूसरा पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। दरअसल रामनगर में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी औऱ इनपुट के आधार पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो तस्कर बोरी में गांजा की खेप लेकर आ रहे थे, तभी पुलिस को देखकर भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने एक को बाइक के साथ धर दबोचा, जबकि दूसरा फ़रार हो गया। बताया जा रहा है कि रामनगर थाना क्षेत्र के हरपुर मोड़ के समीप बाइक से गाजा लेकर मेघवल मठिया तरफ जाने के दौरान तस्कर रंगे हाथों पकड़ा गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान मेघवल निवासी छोटे खा के रुप में हुई है जबकि फ़रार तस्कर की पहचान बेचू खां के रूप में की गई है। इसकी जानकारी देते हुए रामनगर एसडीपीओ नन्द जी प्रसाद ने बताया कि गांजा की बड़ी खेप के साथ बाइक सवार तस्कर गिरफ्तार किया गया है दूसरे की तलाश ज़ारी है ज़ब्त गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में क़ीमत लाखों में आंकी जा रही है। बता दें कि नेपाल सीमा से सटे होने के कारण बगहा व रामनगर के अलावे वाल्मीकिनगर में मादक पदार्थों की तस्करी बेरोक टोक ज़ारी है लिहाजा पुलिस व सीमा पर तैनात एसएसबी को कभी कभार मिलने वाली इनपुट के आधार पर कार्रवाई में गिरफ्तारी औऱ ज़ब्ती भी होती है।

Recent Post