नियोजन मेला में महिलाओं के लिए विभिन्न 500 पद आरक्षित
18 -32 साल की महिलाएँ कर सकती हैं आवेदन
25 से अधिक निजी नियोजक भाग लेंगे नियोजन मेला में
03 जुलाई को सरकारी बेतिया आईटीआई के प्रांगण में आयोजित होगा नियोजन मेला
चयनित अभ्यर्थी को 8000 से 40000 तक वेतन एवं अन्य सुविधाएं होंगी प्राप्त
बेतिया, (मोहन सिंह)। 03 जुलाई 2023 को एक दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन कर जिले के 3000 से अधिक बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय, पश्चिम चंपारण बेतिया के तत्वाधान में नियोजन मेला का आयोजन सरकारी बेतिया आईटीआई के प्रांगण में पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक निर्धारित है।जिला नियोजन पदाधिकारी, अंकित राज द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय के दिशा-निर्देश के आलोक में लगातार जिले में जॉब कैम्प, नियोजन मेला, मार्गदर्शन मेला का आयोजन कर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराने तथा उन्हें मार्गदर्शन देने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में 03 जुलाई 2023 को भी एक दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन स्थानीय आईटीआई परिसर किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि नियोजन मेला निजी क्षेत्र की 25 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनिया भाग ले रही हैं, जिसमें गोपाल ऑटो मारुति सुजुकी, नवभारत फर्टिलाइजर, शिवशक्ति बायोटेक, एसबीआई लाइफ, इंस्टॉकार्ट लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड, क्रेडिटएक्सेस ग्रामीन लिमिटेड, दुर्वासा आयुर्वेद, एसपीएचसी प्राइवेट लिमिटेड, आईएसएस वर्ल्ड, जी4एस सिक्योरिटी, यशस्वी ग्रुप, बिग बास्केट, आरोहण माइक्रोफाइनेंस, आमदानी प्राइवेट लिमिटेड इत्यादि नियोजक भाग लेंगे। नियोजक कंपनियों के द्वारा बेतिया सहित संपूर्ण बिहार तथा भारत के अन्य महत्वपूर्ण शहरों में नौकरी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि नियोजन मेला में इन कंपनियों द्वारा टेलीकॉलर सेल्स एग्जीक्यूटिव, टेक्नीशियन, हेल्पर, डिलीवरी एग्जीक्यूटिव, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, पेशेंट केयर, सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर, हाउसकीपिंग आदि प्रमुख पदों हेतु अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। चयनित अभ्यर्थियों को 8000 से 40000 तक वेतन व अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। उन्होंने बताया कि नन मैट्रिक से लेकर एमबीए व आईटीआई एवं डिप्लोमा सहित सामान्य स्नातक एवं परास्नातक डिग्री वाले सभी आवेदक इसमें आवेदन दे सकते हैं। आवेदकों को यह सूचित किया जाता है की नियोजन मेले में दो पासपोर्ट साइज फोटो और अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छायाप्रति लेकर ही भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस मेले में विभिन्न सरकारी विभाग यथा उद्योग, लीड बैंक, श्रम विभाग, उत्पाद विभाग, सामाजिक कल्याण विभाग आदि से संबंधित स्टॉल भी उपलब्ध होंगे जहां अभ्यर्थी इन विभागों से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।