करीब 500 की संख्या में पहुँचे लोगो ने किया जमकर तोड़फोड़
तोड़फोड़ की लाइव तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
दो दिन पहले कल्याणपुर के एक युवक को उठाकर पीपरा थाना क्षेत्र के मधुदिह गाँव में नंगा कर पिटाई और थूक चटवाने की हुई थी घटना
इसी घटना से नाराज सैकड़ो लोगो ने आरोपी के घर पर किया है तोड़ फोड़
आरोपी के घर के लोग है सुरक्षित
तोड़फोड़ के बाद घटनस्तहल पर पहुंची कई थाना की पुलिस व चकिया डीएसपी व एसडीएम
सीसीटीवी के आधार पर उपद्रवियों की पुलिस कर रही है पहचान,लोगो मे भय व आक्रोश
एसपी ने कहा – वीडियो फुटेज के आधार पर हंगामा करने वालों पर होगी कार्रवाई
पीपरा थाना के सागर पंचायत अंतर्गत मधुडीह गांव की है घटना
✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
चकिया, (पूर्वी चम्पारण)। पीपरा थाना क्षेत्र के सागर पंचायत के मधुदिह गाँव मे पिछले दो दिनों पूर्व एक युवक का अफहरण कर उसे थूक चटवाने,व नंगा कर बिबट्स तरीके से मारपीट की घटना के बाद। पीड़ित युवक के समर्थन में वे उस घटना का बदला लेने के उद्देश्य से आज एकाएक सैकड़ो की संख्या में लाठी फट्टे से लैस सैकड़ो लोगो ने मामले में आरोपित पूर्व मुखिया सीबी सिंह व उनके भाई चकिया ब्यापार मंडल के अध्यक्ष कन्हैया सिंह के घर पर जमकर हंगामा व तोड़फोड़ किया। साथ हीं लाखो की संपत्ति को चकनाचूर कर दिया।
आक्रोशित सैकड़ो लोग पूर्व मुखिया के घर पर चढ़कर जमकर तांडव मचाया है, और तोड़फोड़ की है। हालांकि इस दौरान कोई अप्रिय घटना इसलिए नही हुई क्योकि उस समय घर मे कोई पुरुष मौजूद नही था और महिलाओं ने घर का दरवाजा बंद कर लिया था। अन्यथा जिस प्रकार का आक्रोश वीडियो फुटेज में आया है उससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आज कोई न कोई अप्रिय घटना जरूर घटित होती। वही इस घटना का लाइव वीडियो सामने आया है जिसमे आप देख सकते है कि कैसे सैकड़ो की संख्या में आक्रोशित लोग पूर्व मुखिया के घर के बाहरी हिस्से में प्रवेश करते है और कैसे तांडव मचा रहे है ।सभी के हांथो में लाठी डंडे है और सभी के सभी तोड़फोड़ कर रहे है रौंगटे खड़े कर देने वाली ये वारदात कल्याणपुर के मधुदिह गाँव की है और कल्याणपुर थाना से महज दो से तीन किलोमीटर की दूरी पर है। लेकिन समय रहते थाना वहां नही पहुंच सका जिसके कारण अबतक किसी की गिरफ्तारी नही हो सकी है। दरअसल आज से दो दिन पहले कल्याणपुर के गोविंदापुर के एक छोटे ठेकेदार उज्जवल कुमार को पूर्व मुखिया के पुत्रों व समर्थकों ने अफहरण कर उसके हांथ पांव बांधकर उसके मूंछ व बाल कटवाकर नंगा कर उसकी जबरदस्त पिटाई की थी। बताया जा रहा है कि इसी घटना के परिणामस्वरूप आज उस पीड़ित उज्जवल यादव के सैकड़ो समर्थकों ने इस घटना को अंजाम दिया है। वही घटना की सूचना पर कल्याणपुर, केसरिया, सहित करीब छह थाना की पुलिस चकिया डीएसपी व एसडीएम की अगुआई में घटनास्थल पर पहुंची है और मामले की जांच व अग्रतर कार्यवाही में जुटी है।वही इस घटना के बाद वहां खासा आक्रोश देखा जा रहा है और लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे है। मामले के संबंध में चकिया डीएसपी ने बताया कि दो दिनों पूर्व उज्जवल यादव के साथ कन्हैया सिंह व सीबी सिंह के पुत्रों व समर्थकों के बीच मे किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। उसके बाद इन लोगो ने उज्जवल यादव को गाँव मे लाकर मारपीट व थूक चटवाया था। जिसके बाद इनलोगो पर मुकदमा दर्ज हुआ था और इस कांड में तीन लोगों को कल गिरफ्तार भी किया गया था, इसी के आक्रोश में आज यहां तोड़फोड़ की घटना की गई है। तोड़फोड़ में करीब सौ से डेढ़ सौ लोग शामिल थे और इनलोगो ने यहां के बाहरी हिस्से में खासा नुकसान किया है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर उपद्रव करनेवाले लोगो की पहचान कर रही है।ज्यादातर लोग इसी क्षेत्र के बताए जा रहे है। अब स्थिति सामान्य है। जल्द ही उपद्रवीयो को गिरफ्तार किया जाएगा ।