– दिवाकर पाण्डेय
मोतिहारी, (अमिट लेख)। जिला प्रशासन के नैतृत्व में बिहार दिवस के अवसर पर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की शुरूआत बुधवार को सुबह छ: बजे गांधी मैदान से जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक व पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र ने गुब्बारा गुच्छा छोड़ व हरी झंडी दिखाकर किया। दौड़, की शुरूआत गांधी मैदान से शुरू हो कर कचहरी चौक, बलुआ चौक होते चांदमारी चौक पहुंची। जहां से पुन:गांधी मैदान तक लगभग पांच किलो मीटर की दूरी तय किया गया।
मैराथन दौड़ में जिले के सैकड़ों महिला व पुरुष प्रतिभागियो ने भाग लिया। इस मौके पर मैराथन दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने संयुक्त रूप से मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है, कि दौड़ में पुरुष वर्ग से प्रथम अभिजीत अंबर, द्वितीय कुणाल कुमार व तृतीय जर्रारअली के साथ सोनू कुमार यादव, संतोष कुमार, राजेश कुमार ,दिलीप कुमार ,अनिल कुमार, फैजुल्ला अंसारी, संजीव कुमार रहे। महिला वर्ग में प्रथम आशा कुमारी, द्वितीय- कुमंती कुमारी, तृतीय सुनैना कुमारी के साथ आशा कुमारी रविता कुमारी, कायरा सिंह, मुस्कान कुमारी, प्रेम शीला कुमारी, साक्षी श्रीवास्तव, कुमारी वैष्णवी रही। मौके पर समाहरणालय के सभी पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।