लोगों की मांग हुई तो संसदीय चुनाव में भी उतरेगा जन सुराज
लोगों को बक़रीद का मुबारकबाद , कार्यकर्ताओं को सक्रिय होने की अपील
✍️ सुगौली डेस्क
– अमिट लेख
सुगौली, (पूर्वी चम्पारण)। जन सुराज के जिला मुख्य प्रवक्ता सह सुगौली विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने कहा है कि जिले के सभी सत्ताइस प्रखण्डों में जन संवाद एवं जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत लोगों को प्रशांत किशोर की सोंच से अवगत कराया जा रहा है। वे आज सुगौली प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में बक़रीद का मुबारकबाद देते हुए सुगौली पहुंचे थे, जहां जन सुराज के प्रखण्ड सभापति नुरुल होदा कुरैशी के आवास पर आयोजित बक़रीद मिलन समारोह के अवसर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। एक प्रश्न के उत्तर में श्री ठाकुर ने कहा कि यदि लोगों और कार्यकर्ताओं की मांग हुई तो जन सुराज संसदीय चुनाव में भी कूदेगा। उन्होंने कहा कि पिछले बत्तीस वर्षों से बिहार को राजद ( लालू जी) और नीतीश – भाजपा शासन ने रसातल में पहुंचा दिया है और लोगों को रोजगार के लिए बिहार से बाहर पलायन करने को मजबूर किया है। बिहार में कोई कल-कारखाना स्थापित नहीं किया गया और ना ही शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त किया की गई। यहां खेती किसानी भी मुनाफेदार नहीं बनायी गई। छात्र पढ़ाई के लिए और मज़दूर काम के लिए दूसरे राज्यों में रोज़ पलायन कर रहे हैं। मौके पर सभापति नुरुल होदा कुरैशी, बिमल कसेरा, शिवजी साह, वकील मियां समेत बड़ी संख्या में पत्रकार व जन सुराजी मौजूद थे।