बारिश के बाद धान रोपनी में तेजी आई है और सुख रहे गन्ने की फसल का रंग बदलने से किसान काफी खुश हैं। इस बारिश को किसान अमृत समान मान रहे हैं
जगमोहन काजी, संवाददाता
-अमिट लेख
हरनाटांड, (बगहा ग्रामीण)। जिला में तीन दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश से जहां आम लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है वहीं किसानों के चेहरे पर लाली छाई हुई है। बारिश के बाद धान रोपनी में तेजी आई है और सुख रहे गन्ने की फसल का रंग बदलने से किसान काफी खुश हैं। इस बारिश को किसान अमृत समान मान रहे हैं। जिला के विभिन्न इलाकों में देर रात से झमा झम हो रही बारिश किसानों के लिए खुशी की सौगात साबित हो रही हैं। दरअसल किसान धान रोपने के लिए मोटरपंप का सहारा ले रहे थे जो की काफी महंगा पड़ रहा था। साथ हीं पंप सेट से धान की रोपनी आम किसान के बूते से बाहर की बात थी लिहाजा बारिश आने के बाद सभी किसानों के चेहरे पर लाली छाई हुई है। बारिश के बाद किसान कहीं खेत तैयार करने में जुटे हैं तो कहीं तेजी से रोपनी परवान चढ़ रही है। किसानों का कहना है की ये बारिश उनके लिए अमृत समान है। कृषि वैज्ञानिक का कहना है की गन्ने के खेत में पटवन नहीं होने के कारण बोका बोइंग रोग फैलते जा रहा था और फसल पीली पड़ रही थी। लेकिन विगत तीन दिनों की बारिश में हीं गन्ना की फसल हरी भरी हो गई है। यह बारिश किसानों के लिए काफी फायदेमंद है।