AMIT LEKH

Post: सड़क पर हीं सजती है दुकानें, आवाजाही एक गंभीर समस्या

सड़क पर हीं सजती है दुकानें, आवाजाही एक गंभीर समस्या

आम आदमी तो सांसत मैं है हीं, पुलिस वाहन के लिये भी चुनौती

– अमित तिवारी की रिपोर्ट

पश्चिम चम्पारण, (अमिट लेख)। भैरोगंज बाजार मुख्य सड़क से आवाजाही करना किसी चुनौती से कम नहीं। सब्ज़ी विक्रेताओं द्वारा सड़क के दोनों किनारे सब्ब्जी की दुकान सजाने से स्कूल बस, भैरोगंज पुलिस की जीप तथा रेलवे स्टेशन व भैरोगंज पीएचसी जाने वाले लोगों को जाम के चलते प्रतिदिन समस्या से दो चार होना पड़ता है। इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों में असंतोष की भावना बढ़ती जा रही है। हालाँकि, भैरोगंज थाना की पुलिस इस दिशा में जब तब इस समस्या को सुलझाने में तत्परता तो दिखाती है, लेकिन लाख मना करने के बाद भी सब्ब्जी बिक्रेताओं की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही। इस दौरान नीरज साह, सुभाष प्रसाद, राघव प्रसाद, रवि सोनी, मोहन सोनी, चन्द्रभान शर्मा तथा  असगर मियां आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि सब्ज़ी बिक्रेताओं सहित छोटे-छोटे दुकानदारों द्वारा  मुख्य सड़क का दोनों किनारा  दुकान लगा कर अतिक्रमण कर लिया गया है। ग्रामीण क्षेत्र होने के चलते इसके लिए प्रसाशन पूरी तरह से जाम हटाने में कहीं न कहीं अक्षम जरुर दिख रही है। भैरोगंज बाजार के  मुख्य पथ से आवाजाही करना इसके चहुंमुखी विकास खातीर भी समस्या का मूल जड़ बन गया है। इसके लिए स्थानीय प्रशासन को अविलंब जाम की समस्या से लोगों को  निजात दिलाने में अपनी भूमिका निभानी होगी ताकि यातायात समस्या से राहगीरों को सहूलियत मिल सके।
थानाध्यक्ष बोले..

भैरोगंज थानाध्यक्ष राम उदय ने कहा कि सब्ज़ी बेचने वाले दुकानदारों के अतिक्रमण से यह समस्या उत्पन्न हुई है। पुलिस के वाहन के गश्त पर जाने के बाद बहुधा फुटकर दुकानदार सड़क की पटरियों पर अपनी अपनी दुकानें सजा लेते हैं। हिदायत देने के बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं। जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाला जायेगा।

Comments are closed.

Recent Post