AMIT LEKH

Post: अवैध तरीके से बॉर्डर पार कर रही दो सूडानी महिला गिरफ्तार

अवैध तरीके से बॉर्डर पार कर रही दो सूडानी महिला गिरफ्तार

एसएसबी 45 बटालियन के शैलेशपुर बॉर्डर पर इनके जवानों के द्वारा अवैध रूप से बॉर्डर पार कर रहे दो सूडानी महिला को गिरफ्तार किया गया है

मिथिलेश कुमार झा, विशेष संवाददाता

– अमिट लेख

वीरपुर (सुपौल)। एसएसबी 45 बटालियन के शैलेशपुर बॉर्डर पर इनके जवानों के द्वारा अवैध रूप से बॉर्डर पार कर रहे दो सूडानी महिला को गिरफ्तार किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए एसएसबी 45 बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट रूपेश शर्मा ने बताया कि बाह्य सीमा चौकी शैलेशपुर के सामने से भारत नेपाल के लोगो के लिए आवागमन का एक पारम्परिक मार्ग है। इसी मार्ग से दोनों देश के लोगो की आवाजाही होती है। इस जगह एसएसबी के द्वारा एक चेक पोस्ट भी बनाया गया है। इस चेक पोस्ट पर हर आने जाने वालों की तलाशी ली जाती है। तत् पश्चात ही लोगो को इस पार, उस पार जाने की इजाजत दी जाती हैं। बुधवार को चेकिंग के क्रम में एसएसबी के उप निरीक्षक सरस्वती कुमार की अगुवाई में बॉर्डर पर चेकिंग की जा रही थी।टीम में दो महिला कर्मी भी शामिल थी। इसी दौरान जांच दल को दो विदेशी महिलाए भारतीय प्रभाग से नेपाल की ओर जाती दिखी। रोक कर जब पूछताछ की गई तो दोनों ने अपने को सूडानी नागरिक बताया। जिसमे एक कि उम्र 45 साल है जिसका नाम सावसन अवरेल हलीम हमीद सलीह एवं दूसरे की उम्र 50 साल और तहाने तादेलदीन एल हज सलीह बताया।
जांच के दौरान पाया गया कि इन दोनो के पास नेपाल जाने को वाजिव कागजात उपलब्ध नहीं है। दोनों के वीजा की अवधि भी समाप्त हो चुकी है।
आवश्यक कागजी कारवाई के उपरांत दोनों महिलाओं को भीमनंगर ओपी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।

Comments are closed.

Recent Post