



पड़ोसी के घर में फांसी पर लटकी बरामद किशोरी की शव के मामले में गोपालपुर पुलिस जगदीशपुर थाना के जमुनिया ग्राम से पड़ोसी युवक रामप्रवेश को गिरफ्तार कर लिया है
सह-संपादक
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। पिछले 28 जून को गोपालपुर थाना के महक्षी नैन ग्राम में पड़ोसी के घर में फांसी पर लटकी बरामद किशोरी की शव के मामले में गोपालपुर पुलिस जगदीशपुर थाना के जमुनिया ग्राम से पड़ोसी युवक रामप्रवेश को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ महताब आलम ने बताया कि यह मामला पूरी तरह प्रेम-प्रसंग का है। अब तक के वैज्ञानिक एवं मैनुअल अनुसंधान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार किशोरी द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। छापामारी दल में योगापट्टी पुलिस अंचल निरीक्षक उग्र नाथ झा गोपालपुर थाना अध्यक्ष राजरूप राय , जमादार विपिन कुमार एवं शशिकांत शर्मा आदि पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।