AMIT LEKH

Post: दिघवारा के सौरव ने सीए एग्जाम पास कर बढ़ाया मान

दिघवारा के सौरव ने सीए एग्जाम पास कर बढ़ाया मान

दिघवारा के सौरव ने सीए एग्जाम पास कर बढ़ाया मान, परिवार सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल

✍️ संवाददाता

– अमिट लेख
छपरा। दिघवारा नगर पंचायत के हेम्मतपुर वार्ड संख्या 12 निवासी लघु सिंचाई विभाग के कर्मी सुमन तिवारी के पुत्र सौरव कुमार ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित किए सीए फाइनल बोथ ग्रुप क्वालिफाइड एग्जाम में सफलता हासिल कर परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

बताया गया है कि सौरव कुमार के पिता सुमन तिवारी लघु सिंचाई विभाग में कर्मचारी हैं एवं माता संजू कुमारी तिवारी शिक्षिका हैं। सौरव ने अपनी प्रारंभिक से लेकर इंटरमीडिएट तक की शिक्षा दिघवारा में रहकर ही पूर्ण की है। सौरव कुमार ने सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की थी। उसके बाद राम जंगल सिंह महाविद्यालय दिघवारा से इंटरमीडिएट कॉमर्स में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की थी। इसके बाद उसने सीए की तैयारी हेतु दिल्ली में एडमिशन लिया। वहीं पर तैयारी कर सौरव ने यह सफलता हासिल की है। उनकी इस सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं क्षेत्र के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना व बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है।
बधाई देने वालों में डॉ अरविंद कुमार, राम जंगल सिंह महाविद्यालय दिघवारा के संस्थापक सचिव अशोक कुमार सिंह, प्रो उमेश कुमार सिंह, प्रो कन्हैया सिंह, प्रो शशि भूषण सिंह, राकेश द्विवेदी, प्रो अजीत कुमार सिंह, सुरजीत कुमार सोनू, डॉ एसके सिंह आदि अन्य लोग शामिल हैं।

Recent Post