-अमिट लेख
पकड़ीदयाल, (पप्पू पंडित)। प्रखंड अंतर्गत शेखपुरवा रोड स्थित पकड़ीदयाल में रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार ने 11 दिवसीय श्रीश्री 1008 श्री रुद्र महायज्ञ के आयोजन पर दो दिन की कठिन मेहनत के बाद भगवान शिव की विशालकाय प्रतिमा उकेरी है।
जिसे, बनाने में एक ट्रक बालू लगा है। दस फीट ऊंची भगवान शिव की विशालकाय प्रतिमा पर हर-हर महादेव लिखे, रेत पर बनी यह कलाकृति आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इस महायज्ञ को देखने आ रहे लोग अपने सेलफोन में मधुरेंद्र की कलाकृति के साथ सेल्फी भी ले रहे हैं।
मधुरेंद्र कुमार बिहार लोकसभा चुनाव 2019, बिहार विधानसभा 2020 और स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के ब्रांड एंबेसडर सहित इंटरनेशनल सैंड फेस्टिवल के विजेता भी हैं। मधुरेंद्र पिछले 25 सालों से सैंड आर्ट बना रहे हैं। उनकी कई रेत की मूर्तियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुकी है।