AMIT LEKH

Post: सफाई मजदूरों के बीच मिठाई बांट महापौर गरिमा ने अपना वैवाहिक वर्षगांठ मनाया

सफाई मजदूरों के बीच मिठाई बांट महापौर गरिमा ने अपना वैवाहिक वर्षगांठ मनाया

नगर निगम के सफाई मजदूरों के बीच मिठाई बांट महापौर गरिमा ने अपना वैवाहिक वर्षगांठ मनाया

नाला उड़ाही करते सफाई मजदूरों ने महापौर को पुरजोर बधाई देने के साथ किया खुशियों का खूब खुलकर इजहार

विधिवत पूजा पाठ के बाद नगर निगम के वार्ड 22, 26 और 30 में मुख्य नाले की मैनुअल सफाई कार्य को देखने पहुंचीं नगर निगम महापौर

✍️ सह-संपादक

– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 22 बेलबाग मुख्य नाला, व्हाट्सएप 20 ऑफिसर्स कॉलोनी के पास मुख्य नाला एवं वार्ड 30 स्थित आरएलएसवाई कॉलेज प्रोफेसर व स्टॉफ कॉलोनी में जारी नाले की मैनुअल सफाई का निरीक्षण करने महापौर गरिमा देवी सिकारिया पहुंचीं।

सफाई कार्य का निरीक्षण करने के बाद अपने वैवाहिक वर्षगांठ के मौके पर श्रीमती सिकारिया ने एक एक सफाई कर्मी को मिठाई का पैकेट देकर मुंह मीठा कराया। विधिवत पूजा पाठ के बाद नगर निगम के मुख्य नालों की मैनुअल सफाई कार्य को देखने नगर निगम की महापौर पहुंचीं थीं। इस मौके पर महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि आप किसी प्रकार के दुःख और तकलीफ में हों तो लोग खुद ही आप से जुड़ जाते हैं। हम सबको अपने जीवन में आए यादगार और खुशियों के क्षण को निश्चित रूप से अपने पास पड़ोस और सहकर्मियों के साथ साझा करना चाहिए। आज मुझे भी अपना वैवाहिक वर्षगांठ की खुशी को अपने नगर निगम के सफाई मजदूरों के साथ साझा करते हुए बेहद खुशी हो रही है।इस मौके पर दर्जनों बड़े बुजुर्ग सफाई मजदूरों के बीच महापौर मिठाई का पैकेट सौंप कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

Recent Post