AMIT LEKH

Post: भूमि विवाद में नाबालिग के हत्यारोपी को नौतन पुलिस ने किया गिरफ्तार

भूमि विवाद में नाबालिग के हत्यारोपी को नौतन पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांड के नामजद अभियुक्त 1. पन्नालाल राम उम्र 40 वर्ष, पिता–स्व0 मोहन राम, 2. विकास कुमार उम्र 18 वर्ष, पिता-पन्नालाल राम एवं 3. संतोषी देवी उम्र–38 वर्ष, पति–पन्नालाल राम तीनों सा० धुमनगर, नोनीअरवा टोला, वार्ड नं0–09, थाना-नौतन, जिला – पश्चिम चम्पारण, बेतिया को गिरफ्तार किया गया

✍️ सह-संपादक

– अमिट लेख

बेतिया, मोहन सिंह। पश्चिम चम्पारण के बेतिया पुलिस जिला के नौतन थानान्तर्गत ग्राम धुमनगर, नोनीअरवा टोला, वार्ड नं.–09 में मार-पीट के क्रम में एक नाबालिग बच्चा की हत्या की घटना हुई थी एवं एक व्यक्ति जख्मी हुआ था। जिस संदर्भ में जख्मी वादी संजय राम, पे० स्व० मोहन राम, सा० – धुमनगर, नोनीअरवा टोला, वार्ड नं.–9, थाना- नौतन, जिला – पश्चिम चम्पारण, बेतिया के फर्दब्यान के आधार पर नौतन थाना कांड सं.-274 / 23, दिनांक – 07.07.2023, धारा 307 / 302 / 34 भा०द०वि० विरूद्ध पन्नालाल राम एवं तीन अन्य के विरूद्ध अंकित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर महताब आलम ने बताया कि इस कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए नौतन थानाध्यक्ष खालिद अख्तर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

जिनके द्वारा कांड के नामजद अभियुक्त 1. पन्नालाल राम उम्र 40 वर्ष, पिता–स्व. मोहन राम, 2. विकास कुमार उम्र 18 वर्ष, पिता-पन्नालाल राम एवं 3. संतोषी देवी उम्र–38 वर्ष, पति–पन्नालाल राम तीनों सा० धुमनगर, नोनीअरवा टोला, वार्ड नं.–09, थाना-नौतन, जिला – पश्चिम चम्पारण, बेतिया को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी टीम में प्रशिक्षु अवर निरीक्षक कुमार विवेकानंद के साथ नौतन थाना के रिजर्व गार्ड शामिल रहें।

Recent Post