नव पदस्थापित बीडीओ सुश्री रौशनी कुमारी शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया, जिसको चकिया के सीओ हेमंत कुमार झा ने प्रभार सौंपा
✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
चकिया/पूर्वी चम्पारण। नव पदस्थापित बीडीओ सुश्री रौशनी कुमारी शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया। जिसको चकिया के सीओ हेमंत कुमार झा ने प्रभार सौंपा। मालूम हो कि चकिया के वर्तमान बीडीओ अब्दुल कयूम अंसारी एक माह के प्रशिक्षण शिविर में चले गए है जिसका प्रभार चकिया सीओ हेमंत कुमार झा को था। चकिया के वीडियो एक भेंट के दौरान बताया कि नियमानुकूल जन समस्याओं में आने वाले बाधाओं सख्ती से निपटा जाएगा एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना व लाभुकों तक उनका पुरा हक पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।गौरतलब होगी नव पदस्थापित बीडीओ प्रशिक्षण के बाद यहां प्रथम पोस्टिंग हुई है।