AMIT LEKH

Post: मासूम छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर लगाया गलत आरोप

मासूम छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर लगाया गलत आरोप

शिक्षक और शिक्षिका की प्रताड़ना और लांछना से मासूम छात्रा को सदमा

परिजन उचित इलाज कराते-कराते पहुंचे पुलिस थाना

✍️ जितेन्द्र कुमार, जिला ब्यूरो
– अमिट लेख
सुपौल, (विशेष)। मामला जिले के जदिया बाजार स्थित राजकीय मध्य विद्यालय से जुड़ी है। जहाँ कक्षा 6 की एक छात्रा आरज़ू कुमारी को स्कूल के एक शिक्षक सुनील कुमार एवं शिक्षिका अनुपमा द्वारा बेरहमी से पिटाई कर अबोध छात्रा पर आपत्तिजनक लांछना का मामला प्रकाश में आया है। आरज़ू के माता पिता बेटी की मनोदशा तथा अनायास उपज आये हीन भावना को ले परेशान हैँ। उन्होंने अमिट लेख को बताया की सरकारी शिक्षक और एक शिक्षिका ने उनकी बेटी की बेरहमी से पिटाई तो किये हीं, साथ ही अपने इस कसूर पर पर्दा डालने के नीयत से उनके द्वारा बच्ची पर गलत तोहमत मढ़ा जा रहा है। जिससे जहाँ बुरी तरह पिटाई से आहत उनकी बेटी की तबीयत ख़राब हो गई है वहीँ, शिक्षकों के भ्रामक तोहमत से वह अबोध अब स्कूल में अन्य छात्र-छात्राओं के बीच बेवजह बदनामी के साये में मानसिक तौर पर असहजता महसूस करने लगी है। जो उसके भविष्य के लिए गंभीर वाकया है। हालांकि, अबोध आरज़ू के माता-पिता अपनी संतान का जगह-जगह चिकित्सा कराते हुये, पुनः जब बच्ची को विद्यालय भेजें, तो उसे अन्य बच्चों के उपहास का सामना करना पड़ा। इस दुविधापूर्ण और शिक्षकों के निर्मम रवैये को देखते हुये परिजन द्वारा एक आवेदन स्थानीय जदिया पुलिस थाना में दिया गया है। थानाध्यक्ष राजेश चौधरी के अनुसार आवेदन मिला है, पुलिस मामले की जाँच कर दोषियों के विरुद्ध उचित करर्वायी करेंगी। वहीँ कक्षा 6 की बारह वर्षीय आरज़ू ने बताया की गुरुवार के रोज जब बच्चे टिफिन के समय घर भाग रहे थे, तो वह भी भागने लगी तथा सामने से शिक्षकों को आता देख मारे डर से आरज़ू पास के आंगनबाडी के कमरे में जाकर छिप गई, जहाँ अन्य बच्चे भी खेल कूद कर रहे थे। बस इसी बात से गलत आचरण का सुबहा कर शिक्षकों ने उसे काफ़ी पिटाई बेरहमी से किया तथा शिक्षिका अनुपमा ने कोई किताब में रेखांकित अश्लील चित्र अन्य बच्चों को दिखाते हुये उसे सबके सामने शर्मशार कर दिया। जिससे स्कूल जाने पर अन्य बच्चे अब उसका उपहास करने लगे हैँ।

Recent Post