शिक्षक को छात्रों ने बेल्ट से पीटा, कपड़े उतरवाकर बगीचे में कराया उठक-बैठक, कोचिंग में अश्लीलता का आरोप
पिटाई के बाद कुबुल कराया उक्त सभी बाते
✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। घोड़ासहन में एक कोचिंग संचालक शिक्षक पर अश्लीलता का आरोप लगाते हुए उन्हीं के छात्रों ने उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी है।
शिक्षक की पिटाई एक बगीचे में ले जाकर पेड़ के नीचे बेल्ट से किए जाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने की जानकारी पुलिस को लगी है। मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, अबतक घटना की बाबत पुलिस को कोई आवेदन नहीं मिला है। बताया गया है कि घोड़ासहन मिडिल स्कूल रोड स्थित एक निजी कोचिंग संचालक शिक्षक को उनका ही एक छात्र पास के एक बगीचे में ले गया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी। इस बीच पिटाई का वीडियो भी तैयार किया गया और उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया गया। बताया जा रहा है कि सभी छात्र और शिक्षक एक ही गांव के हैं। छात्रों का आरोप है कि कोचिंग में पढ़ने जाते हैं। पढ़ने वाले विद्यार्थियों के साथ कोचिंग संचालक सह शिक्षक अश्लील हरकत करते हैं और अमर्यादित आचरण रखते हैं।
मामले में कोचिंग संचालक सह शिक्षक ने बताया कि मैं छात्रों को पढ़ा रहा था। तभी इन लड़कों ने मुझसे बात करने के बहाने बाइक पर बिठाया और जेएलएनएम कालेज के निकट एक बागीचा में लेकर चले गए। वहां ले जाने के बाद बेरहमी से मुझे पीटा गया। वहीं, मनमाफिक बात बुलवाकर वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया। शिक्षक ने बताया कि मारपीट करनेवालों में शामिल एक लड़का मेरे यहां पढ़ने आता था। कुछ दिनों पूर्व उसे शरारत करने के लिए डांटा था। उसी घटना के प्रतिशोध में उसने अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। समाचार लिखे जाने तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी थी। थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि वीडियो वायरल होने का मामला संज्ञान में आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की बाबत किसी भी पक्ष से थाने में आवेदन नहीं मिला है।