कैडर कन्वेंशन नरकटियागंज नगर परिषद के प्रांगण में कॉमरेड मनोज राउत, कॉमरेड पूनम देवी और कामरेड राकेश राउत के तीन सदस्यीय अध्यक्षमंडलीय की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ
7 सूत्री मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों का 5 अगस्त को एक दिवसीय धरना होगा
– सह संपादक
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ शाखा नरकटियागंज का कैडर कन्वेंशन नरकटियागंज नगर परिषद के प्रांगण में कॉमरेड मनोज राउत, कॉमरेड पूनम देवी और कामरेड राकेश राउत के तीन सदस्यीय अध्यक्षमंडलीय की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ।
कान्वेंशन को संबोधित करते हुए महासंघ के जिला सचिव कॉमरेड रविंद्र कुमार रवि और कॉमरेड चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि शहर के विकास, सफाई व करोना 19 जैसे समय में सफाई कर्मचारी अपने जान जोखिम में डाल कर फ्रंट लेवल के मजदूरों के अधिकार के प्रति केंद्र व राज्य सरकारें काफी उदासीन है।फलस्वरूप 75 साल की आजादी में भी मजदूर गुलामी की जिंदगी जीने के लिए मजबूर है। आज उन्होंने कहा कि गत वर्ष प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सफाई मजदूरों का पांव पखाड़कर उनके महत्व को देश दुनियां के समक्ष उजागर किया। लेकिन दूसरी तरफ आसमान छूती महंगाई में स्थायी पदों को समाप्त कर एनजीओ प्रथा, निजीकरण, कम मजदूरी में दासतां की ओर धकेलने का प्रयास किया जा रहा है। नेताद्वय ने कहा कि शहरी निकायों में नगर विकास वह आवास विभाग के द्वारा स्थायी कर्मचारियों का अभी तक पंचम,षष्टम और सप्तम वेतनमान का लाभ नहीं मिल सका है।कन्वेंशन के दूसरे सत्र में राज्य कमिटी सदस्य कॉमरेड सुनील कुमार प्रवेक्षक के देख-रेख में नरकटियागंज नगर परिषद शाखा का गहमागहमी के बीच पुरानी कमेटी को भंग कर नए कमेटी का गठन वोट के माध्यम से किया गया। जिसमें कॉमरेड मनोज राउत अध्यक्ष और कॉमरेड बिनोद मलिक सचिव एक बार फिर चुने गए। कॉमरेड सुनील पासवान श्रीमती पूनम देवी एवं कॉमरेड कुंदन कुमार बांसफोर उपाध्यक्ष, हरिशंकर कुमार साह, मुन्ना राउत संयुक्त सचिव एवं कॉमरेड जयप्रकाश गौड़ को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। वहीं पर 6 सदस्य कार्यकारिणी सदस्यों हीरालाल राउत, गुलाइची देवी,केशवर राउत, प्रदीप मालिक,एवं यूनिस आलम मनोनीत किए गए। अंत में महासंघ के जिला कमेटी के संयुक्त सचिव राकेश राउत ने धन्यवाद ज्ञापन किया।