चरगाहां पंचायत के वार्ड नंबर एक सेमरा टोला परशुरामपुर में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में नाबालिग लड़की को करंट सटाकर जख्मी कर दिया
श्रीनारायण सिंह, संवाददाता
– अमिट लेख
तुरकौलिया, (पूर्वी चंपारण)। चरगाहां पंचायत के वार्ड नंबर एक सेमरा टोला परशुरामपुर में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में नाबालिग लड़की को करंट सटाकर जख्मी कर दिया। जिसे पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने जख्मी चांदनी खातून का प्राथमिक इलाज करने के बाद सदर अस्पताल मोतिहारी रेफर कर दिया। घटना को लेकर आफताब आलम की पत्नी रानी खातून ने थाना पर आवेदन दिया है। जहां उसने बताया है कि उसके पट्टीदार फजले आलम व उसकी पत्नी रुखसाना खातून, अफजल अंसारी की पत्नी रबेया खातून, असलम अंसारी की पत्नी समसा खातून, कलाम अंसारी की पत्नी सहिना खातून व गरीब अंसारी अचानक आकर मेरा करकट का घर लाठी डंडा से मारकर तोड़ने लगे। विरोध करने पर बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिए और मारने लगे। हल्ला सुनकर जब मेरी बेटी चांदनी मुझे बचाने आई तो फजले आलम उसके साथ मारपीट करने लगा। साथ ही बिजली का करंट उसे सटा दिया। करंट लगते ही वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। वही दुसरी बेटी सकीना भी दौड़कर बचाने आई तो इन लोगों ने उसे भी मारकर ज़ख्मी कर दिए। मारपीट के दौरान मेरे पति घर पर नही थे। हल्ला सुनकर जब आसपास के लोग आए तो ये लोग भाग गए। थानाध्यक्ष अनील कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।