समाजवादी नेता डॉ.राममनोहर लोहिया की जयन्ती मनाई गई
(मनिंद्र नाथ सिंह “मुन्ना”)
दिघवारा/सारण। भारतरल लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रतिष्ठान और आचार्य नरेन्द्रदेव स्मृति जन अधिकार अभियान समिति द्वारा समाजवादी नेता डॉक्टर राममनोहर लोहिया की 114वीं जयन्ती मनाई गई। आयोजन की अध्यक्षता करते हुए प्रतिष्ठान एवं समिति के संस्थापक अध्यक्ष आर.पी. शर्मा ने कहा कि डॉक्टर लोहिया के सपनों का समाजवाद आने की अभी भी प्रतीक्षित है। ‘जिन्दा कौमें पाँच साल तक इंतजार नहीं कर सकती’ कहने वाले लोहिया की जयन्ती पर संकल्प लेने की आवश्यकता है। गरीब, मजदूर और किसानों को संगठित कर एक नए भारत की कल्पना करते हुए उसे साकार करने की दिशा में पहल करें। इस अवसर पर संतोष कुमार सिंह, एल. के वर्मा, त्रिलोक सिंह, कुलदीय सिंह, राजकुमार सिंह, मोहम्मद फारुख ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में अरुण उमरेडकर, रामनाथ, कृष्णकुमार वर्मा, नंदकुमार साहू के अलावा बड़ी संख्या में समाजवादी विचारधारा के लोग उपस्थित थे। संचालन एवं आभार व्यक्त नागेन्द्र प्रसाद ने किया।