भारत नेपाल बॉर्डर पर बसे सशस्त्र सीमा बल पथलहवा कैंप पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वें स्थापना दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 75 वें स्थापना दिवस के मौके पर किया वृक्षारोपण
तैयब अली चिश्ती, न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
निचलौल, (महराजगंज)। भारत नेपाल बॉर्डर पर बसे सशस्त्र सीमा बल पथलहवा कैंप पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वें स्थापना दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया।
इसके अंतर्गत कैंप में जवानों के साथ अभाविप के कार्यकर्ताओं ने मिलकर पौधरोपण किया। एसएसबी बीओपी पथलहवा 22 वीं वाहिनी के समवाय प्रभारी जवाहरलाल राय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ज्ञान शील और एकता के मूल मंत्र को लेकर समाज के विद्यार्थियों के बीच कार्य करती है।
और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से यही अपेक्षा करता हूं कि यह संदेश पूरे समाज में ले जाकर देने का कार्य करें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक आदित्य पाठक व कार्यकर्ताओं के साथ वृक्षारोपण किया गया। जिस में समवाय प्रभारी जवाहरलाल राय ने अपने हाथों से वृक्षारोपण कर इसकी शुरुआत की। समवाय प्रभारी ने संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष ही जीवन है क्योंकि वातावरण को शुद्ध करने के लिए पेड़ पौधों की अहम भूमिका होती है। धरती को हरा भरा रखने के लिए पेड़ पौधों को लगाना अत्यंत जरूरी है।
प्रत्येक नागरिक को हर वर्ष कम से कम एक पौधे जरूर लगाने चाहिए क्योंकि एक वृक्ष दस पुत्रों के समान होता है एसएसबी समवाय प्रभारी पथलहवा उपनिरीक्षक जवाहरलाल राय, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक आदित्य पाठक, नगर मंत्री निचलौल अमित वर्मा, जिला प्रिंट मीडिया संयोजक भानु प्रताप पाल, हिमांशु अग्रवाल , सुशील शर्मा, सहित आदि सशस्त्र सीमा बल के जवान उपस्थित रहे।