AMIT LEKH

Post: भाकपा-माले नगर कमेटी की बैठक मीराचक आरा में सम्पन्न

भाकपा-माले नगर कमेटी की बैठक मीराचक आरा में सम्पन्न

7 अगस्त को नगर निगम में भ्रष्टाचार व जनता के ज्वलंत मुद्दों को लेकर नगर निगम के समक्ष होगा धरना-प्रदर्शन-माले
✍️ अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

आरा/भोजपुर, (अरुण कुमार ओझा)। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाकपा-माले नगर कमेटी की बैठक मीराचक आरा आयोजित की गई। बैठक में आरा में बुथ आधारित पार्टी सदस्यता भर्ती करने, पार्टी सदस्यता नवीकरण कर ब्रांचों का पुनर्गठन करने, लोकयुद्ध पत्रिका का सदस्यता भर्ती करने, 28 जुलाई को शहीद कामरेड चारु मजूमदार की शहादत दिवस बनाने व वोटरलिस्ट में नाम चढ़ाने व आरा नगर निगम में भ्रष्टाचार व जनता ज्वलंत मुद्दों को लेकर आरा शहर अभियान चलाने का निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम ने किया। बैठक के दौरान भाकपा-माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम ने बताया कि विगत दिनों हुए आरा नगर निगम चुनाव में आरा शहरवासियों ने भाजपा नेताओं को मेयर पद लिए इंदू देवी एवं उपमेयर पद के लिए पूनम देवी को जिताया था। लेकिन चुनाव जीतने के बाद मात्र छः माह में ही मेयर एवं उपमेयर शहर का विकास करने के बजाए नगरनिगम के पैसों का लूटने के लिए अपनी गिद्ध दृष्टि लगाए इन दोनों लोगों के द्वारा अपनी असली मंशा जाहिर करते एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के बाद यह साबित कर दिया है कि नगर निगम में भ्रष्टाचार चरम पर है। आरा नगर निगम में कौन कितना लूट रहा है, इसका एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के जरिए साबित हो रहा है और इन दोनों लोगों के द्वारा लूटने की एक दूसरे से प्रतियोगिता कर रहें हैं। साथ हीं मेयर एवं उपमेयर के पति प्रतिनिधि बनकर वे लोग ही प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं।आरा शहर के मुख्य नालों की सफाई नहीं होने के चलते विभिन्न मोहल्लों में नाली का पानी घुस रहा है। आरा शहर में नल-जल योजना में भारी लूट मचा है। विभिन्न मोहल्लों पानी का पाइप तो बिछा है, लेकिन पानी नहीं मिल रहा है और कहीं-कहीं तो पाईप भी नहीं बिछा है और सारा पैसा निकाल लिया गया है। आगे माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम ने बताया कि आरा शहर की जनता इस चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को मेयर एवं उपमेयर को जिताया था। लेकिन यह दोनों जनप्रतिनिधि आरा नगर निगम को दोनों हाथों से लूटने का जरिया बना दिया है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि मेयर एवं उप मेयर के द्वारा कौन कितना लूट रहा है इसका पर्दाफाश ये लोग खुद ही कर रहे हैं और नगर आयुक्त इन दोनों लोगों को तितिर की तरह लड़ा रहे हैं। हास्यास्पद यह कि इन दोनों की लूट का तमाशाबीन बनकर ये भी उसमें बहती गंगा में हाथ धो रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि आरा शहर की जनता का टैक्स एवं सरकार का पैसे का बंदरबांट नहीं होने दिया जाएगा। नगर निगम में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर व आरा शहर के ज्वलंत मुद्दों को माले अभियान चलाते हुए 7 अगस्त को नगर निगम के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेगा। बैठक में राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी, जिला कमेटी सदस्य गोपाल प्रसाद, बालमुकुंद चौधरी, शोभा मंडल, अमित बंटी, दीनानाथ सिंह, राजेंद्र यादव, हरिनाथ राम, संतविलास राम, मो०राजन, बब्लू गुप्ता, धीरेंद्र आर्यन, रामाशंकर प्रसाद शामिल थे!

Recent Post