बीजेपी विधायक और अस्पताल संचालक पर लगा आरोप
दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिला के पीपरा थाना क्षेत्र के महुआवा निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य जीतू भगत की नृशंस हत्या सोमवार की सुबह घर से बुलाकर कर दी गई। हत्यारों ने जीतू के सिर को उड़ाने के बाद शव को बगल के गांव कुड़िया के पास स्थित एक तालाब में फेंक दिया और भाग निकले। घटना से नाराज लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-27 को कुड़िया बाजार के पास शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। जीतू के पुत्र संदीप कुमार ने पीपरा के विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव व पीपरा के एक निजी अस्पताल के संचालक डा. संजय कुमार पर घटना को अंजाम दिलाने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम को समाप्त कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेजा है। पुलिस हत्यारों की खोज में छापेमारी कर रही है। बताया गया है कि जीतू भोजन के बाद रविवार की रात अपने आवास पर सो गए थे। पत्नी मायके में थी। घर पर छोटे पुत्र व बहू थे। इस बीच सोमवार की सुबह करीब तीन बजे उनके फोन पर किसी ने फोन किया और वो घर से बाहर पैदल ही निकल गए। परिवार के अन्य सदस्य सोए थे। इस बीच जब काफी देर तक वो वापस नहीं लौटे तो पुत्र संदीप ने खोज शुरू की। पिता के मित्रों व रिश्तेदारों को फोन कर उनके बारे में जानकारी ली। इस बीच सुबह दस बजे के करीब एनएच से कुड़िया को जोड़नेवाली लिंक पथ में स्थित एक तालाब में शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ वहां पहुंची। स्थानीय लोगों ने शव को बाहर निकाला। शव की पहचान जीतू के रूप में की गई। शव मिलने के बाद जीतू के हत्या की सूचना जंगल के आग की तरह पूरे इलाके में फैली। बड़ी संख्या लोग मौके पर पहुंचे। शव को लेकर एनएच-27 को जाम कर दिया। सूचना मिलने के साथ पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। लोगों को समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया। इस दौरान करीब दो घंटे तक एनएच पर आवागमन प्रभावित रहा। जिस तालाब से जीतू का शव निकाला गया, उसके आसपास कहीं भी खून के छींटे नहीं मिले हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि हत्या किसी दूसरे स्थान पर करने के बाद शव को तालाब में लाकर फेंका गया है। पुलिस आस-पास के इलाके में घटना के सूत्र तलाश रही है। पुलिस को जीतू के पास एक सेलफोन मिला है। उस सेलफोन का काल डिटेल निकाला जा रहा है, ताकि जीतू को फोन करनेवालों के संबंध में पूरी जानकारी मिल सके। घटना में मृतक के पुत्र द्वारा लगाए गए आरोपों की बाबत पीपरा के भाजपा विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव ने बताया कि मैं तो क्षेत्र से बाहर पटना में हूं। मुझे लोगों से फोन पर जानकारी मिली। मैंने आजतक अपने जीवन में सबका साथ दिया है। मेरा नाम इस घटना में साजिश के तहत घसीटा जा रहा है, ताकि मुझे फंसाया जा सके। पुलिस जांच के बाद वस्तु स्थिति साफ हो जाएगी।