AMIT LEKH

Post: 80 हजार ले धारदार हथियार से गला रेत युवक की हत्या

80 हजार ले धारदार हथियार से गला रेत युवक की हत्या

मृतक के चार साथियों पर प्राथमिकी दर्ज 

सह संपादक

–  अमिट लेख
बेतिया,  (मोहन सिंह)। रामनगर थाना क्षेत्र के सबुनी स्थित प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार की सुबह एक 25 वर्षीय युवक की बेरहमी से गला रेत हत्या से पूरे नगर में सनसनी फैल गई। मौत की सूचना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग शव को देखने घटनास्थल पर जमा हो गए। एसडीपीओ नन्दजी प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अनंत राम, पुलिस पदाधिकारी और बल ने आकर जांच शुरू कर दिया। शव को अपने कब्जे में लेकर बगहा अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बड़े भाई पप्पू बैठा के पुलिस के पास शिकायत कर चार युवकों को नामजद किया है। मृतक के भाई ने बताया कि उसका छोटा भाई सुभाष कुमार कई वर्षों से परदेश जम्मू कश्मीर में रहकर लकड़ी के फर्नीचर का काम करता था। लंबे समय के बाद घर आता जाता था। तीन भाइयों में सबसे छोटा और अभी तक कुंआरा था। बीते साल छठ के बाद फिर चार पांच दिन पूर्व ही घर लौटा था। जमीन खरीदने के लिए सोमवार को बैंक से लगभग 80 हजार रुपए निकाला था। जो बात उसके साथियों को पता था, इसी बीच रात करीब 9 बजे उसके साथियों के घर आकर बुलाने पर उनके साथ गया। रात में जब घर नहीं लौटा तो मन में तरह तरह की शंका होने लगी। सुबह उसकी मौत की सूचना पर गए तो उसे मृत पाया गया। शक है कि रुपए के लिए युवक की हत्या की गई है। इस बाबत एसडीपीओ ने बताया कि गला रेतने से युवक की मौत की वजह स्पष्ट रूप से हत्या प्रतीत होती है। परिजनों के शिकायत पर दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। बाकी बचें दो की तलाश जारी है।

Comments are closed.

Recent Post