गंभीर हालत में पटना रेफर
कार्यालय ब्यूरो
– अमिट लेख
पटना, (विशेष)। वैशाली में एक सास ने अपने दामाद के शरीर के ऊपर मिट्टी तेल और पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया। सास ने दामाद को इसलिए जलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया क्योंकि वह उसकी बेटी को लव मैरिज करने के बाद भी अच्छे से नहीं रखता था। दोनों ने 1 साल पहले ही घर से भागकर लव मैरिज किया था। लेकिन लव मैरिज के कुछ दिनों के बाद ही पति-पत्नी के रिश्ते में खटास आ गई थी। मामला वैशाली के पटेढ़ी बेलसर ओपी थाना क्षेत्र के करनेजी गांव की है। बताया जाता है कि पति-पत्नी में लड़ाई होने के बाद पत्नी अपने ससुराल से मायके आ गई थी और वह यहीं रहती थी। इस बीच कई बार पति ने पत्नी को घर ले जाने का प्रयास भी किया। इसी प्रयास के दौरान जब वह पत्नी को लेने ससुराल गया था तो पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। सास ने आनन-फानन में तेल छिड़ककर दामाद के शरीर में आग लगा दिया. जिसके बाद गंभीर हालत में दामाद का इलाज चल रहा है।