AMIT LEKH

Post: करंट लगने से 8 वर्षीय एक मासूम की मौत

करंट लगने से 8 वर्षीय एक मासूम की मौत

बिजली के नंगे तार की चपेट में आने से 8 साल के एक मासूम की हो गई मौत, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप बिजली विभाग के खिलाफ किया घंटो सड़क जाम

✍️ जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
बेतिया, (अमित तिवारी)। हरदिया वार्ड संख्या 21, नरकटियागंज मे बिजली के नंगे तारों के चपेट में आने से एक मासूम आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।

इस घटना से आक्रोशित परिजन एवं स्थानीय ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप मढ़ते हुए नरकटियागंज लौरिया मुख्य सड़क स्थित पॉवर ग्रिड के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुये आगजनी कर सड़क जाम कर दिया। हादसे के शिकार काल कलवित हुये मासूम बच्चे की पहचान हरदिया वार्ड संख्या 21 के रहनेवाले लालबाबू प्रसाद के पुत्र ऋतिक कुमार के रूप मे हुई है।

इसक्रम में घंटों यातायात बाधित रहने की भी खबर है। सड़क जाम के लगभग दो घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची शिकारपुर पुलिस एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार ने मृत बच्चे के आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत के बाद शांत कराते हुये स्थिति पर काबू पाया। घटना के संबंध मे मृत बच्चे के पिता ने बताया की उसके घर के सामने रास्ते मे बिजली का आरसीसी खम्भा लगा है, बिजली विभाग ने बेतरकीब और मनमाने ढंग से लापरवाही करते हुए अर्थिंग का नंगा तार उपर से नीचे तक दौड़ाया है। इसी क्रम में सोमवार को सतीश कुमार का पुत्र स्कूल से घर आने के बाद बाहर खेल रहा था। खेलने के दौरान वह नंगे अर्थिंग की तार के चपेट मे आ गया,और वहीँ जमीन पर गिर गया। अस्पताल ले जाने के बाद चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। कारूणिक यह की सतीश दम्पति को दो पुत्रीयां है जबकि ऋतिक इकलौता पुत्र था। आक्रोशित ग्रामीणों ने इस घटना के लिए एकमात्र बिजली विभाग को जिम्मेवार माना है, जिसकी लापरवाही से एक नौनीहाल की जान गई है।

विदित हो की पूर्व में एक महिला भी नंगे अर्थिंग तार की चपेट मे आ गई थी, तब भी ग्रामीणों ने बिजली विभाग से शिकायत की थी। लेकिन,बिजली विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नही किया गया और उसी तरह नंगे तार को छोड़ दिया गया। घटना से आहत ऋतिक के मां और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मुहल्ले में मातमी सन्नाटा व्याप्त हो चला है।

Recent Post