AMIT LEKH

Post: अचानक ट्रेन हुई रद्द रेल टिकट वापसी को ले जमकर काटा बवाल

अचानक ट्रेन हुई रद्द रेल टिकट वापसी को ले जमकर काटा बवाल

कटरा कामाख्या गोरखपुर पहुंचकर हुयी रद्द, यात्रियों को हुई भारी परेशानी 

नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पर टिकट वापसी को लेकर यात्रियों ने मगंलवार को जमकर बवाल काटा

✍️ जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
बेतिया, (अमित तिवारी)। नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पर टिकट वापसी को लेकर यात्रियों ने मगंलवार को जमकर बवाल काटा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कटरा कामख्या एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रियों को जम्मू जाना था, नरकटियागंज से उचित यात्रा टिकट लेकर सभी यात्री ट्रेन मे चढ़ गए। लेकिन, गोरखपुर पहुंचते ही जानकारी मिली की ट्रेन रद्द कर दी गई है आगे नहीं जाएगी।

उसके बाद सभी यात्री गोरखपुर टिकट काउंटर पर टिकट वापसी करने गए तो उनको बताया गया कि जहा से जो टिकट लिए है, उनका टिकट वही वापस होगा। यात्रियों ने अमिट लेख को बताया की फाइन कराकर, सभी यात्री रात को ही नरकटियागंज स्टेशन पहुंच गए। टिकट खिड़की पर टिकट वापस करने पहुंचे, तो टिकट वापस करने से मना कर दिया गया।

सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी पुलिस पहुंचकर यात्रियों को समझा कर शांत कराया। हालांकि, रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार के अनुसार रेल अधिकारियो से बात कर सभी यात्रियों का टिकट वापस करा दिया गया। आधिकारिक सूत्रों की माने तो पंजाब में अत्यधिक बारिश व रेल पटारियों पर जल जमाव हो जाने के कारण ट्रेन को आकस्मिक रद्द कर दिया गया है।

Recent Post