AMIT LEKH

Post: नकली बाल लगाकर दूसरी बार शादी करने पहुंचा दुल्हा

नकली बाल लगाकर दूसरी बार शादी करने पहुंचा दुल्हा

खुल गयी पोल तो,ग्रामीणो ने बनाया बंधक

कार्यालय ब्यूरो

–  अमिट लेख

पटना, (विशेष)। गया जिला में दुल्हे की पिटाई का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के इकबालनगर मुहल्ले में रहने वाले एक व्यक्ति से जुड़ा है, जो अपनी पहली पत्नी के रहते दूसरी युवती से निकाह कराने डोभी थाना क्षेत्र में पहुंचा था। इस बीच लड़की वालों को किसी तरह से पता चल गया कि लड़का दूसरी शादी कर रहा है। इसके बाद जमकर हंगामा शुरू हुआ। कहानी में मोड़ तब आया जब लोगों को पता चला कि दूल्हे के सिर पर बाल नहीं है बल्कि वो नकली बिग लगाकर शादी में पहुंचा है। दूसरी शादी की बात से लड़की के घरवाले पहले से नाराज थे लिहाजा लोगों ने शादी के स्टेज पर ही जमकर दूल्हे की धुनाई कर दी। हालांकि,अमिट लेख वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा को लोग पहले बंधक बनाते हैं और उसके बाद एक बुजुर्ग व्यक्ति दूल्हे को मारना शुरू कर देता है। इतने में लोग बीच-बचाव करते हैं दूल्हे को बोलते हुए कहता है कि तुम तो आज बच गया यार… दूसरे गांव रहता, तो बहुत कुछ हो जाता… हालांकि, दूल्हा बार-बार माफी मांगते हुए नजर आ रहा है और गिड़गिड़ता नजर आ रहा है। उसके बाद लोग उसे बंधक बनाकर कहते हैं कि नायी बुलाकर इसके बाल मुड़वा दो… लेकिन कुछ ही देर बाद पता चला कि इसके बाल भी नकली है और बाल खींच लेते है। डोभी थानाध्यक्ष व कोतवाली थानाध्यक्ष ने बताया कि ऐसी घटना से संबंधित शिकायत नही मिली है।

Recent Post