AMIT LEKH

Post: शराब से मौत : प्रशासन मेडिकल टीम के साथ धवही में कर रहा कैंप

शराब से मौत : प्रशासन मेडिकल टीम के साथ धवही में कर रहा कैंप

धवही गांव वार्ड नंबर 12 निवासी उमेश पटेल की मौत के बाद फिर प्रशासन मेडिकल टीम के साथ धवही गांव पहुंचकर कैंप कर रहा है

दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो

–  अमिट लेख
मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण जिला के हरसिध्दि थाना क्षेत्र अन्तर्गत बैरिया डीह पंचायत के धवही गांव वार्ड नंबर 12 निवासी उमेश पटेल की मौत के बाद फिर प्रशासन मेडिकल टीम के साथ धवही गांव पहुंचकर कैंप कर रहा है। बताते चले कि विगत अप्रैल माह में जहरीली शराब पीने से सर्वाधिक 8 मौत बैरिया डीह पंचायत में हुई थी। उस समय भी प्रशासन और मेडिकल टीम कैंप कर रही थी। अरेराज अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि उमेश पटेल की मौत शराब से हुई है। तो प्रशासन मेडिकल टीम के साथ धवही गांव पहुंचा। एसडीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में अरेराज डीएसपी रंजन कुमार, हरसिद्धि अंचल अधिकारी चंद्रशेखर तिवारी, हरसिद्धि थाना अध्यक्ष महेंद्र कुमार ,हरसिद्धि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सहित कई पदाधिकारी, मेडिकल टीम के सदस्य, पुलिस बल धवही गांव पहुंचकर कैंप कर रहे है। शराब से मौत की सूचना पर उत्पाद अधीक्षक मोतिहारी भी धवही गांव पहुंचे और जांच की। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि लोगों से कहा जा रहा है यदि और कोई शराब पीने से बीमार हुआ है तो सामने आ गए। उसका इलाज किया जाएगा, लेकिन शाम तक एक भी मरीज मेडिकल टीम के पास इलाज के लिए नहीं पहुंचा। गांव में कई जगह पता किया गया कि और कोई शराब पिया है या नहीं तो कहीं से किसी शराब पीने वाले की जानकारी नहीं मिल पाई है। हरसिद्धि के धवही निवासी मृतक उमेश पटेल के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड के द्वारा किया गया है। डॉक्टरों ने जांच के लिये भेसरा भेजा है। वही हरसिद्धि से आये एक ओर मृतक गौरीशंकर राम के शव भी पोस्टमार्टम हुआ है और इसका भी भेसरा जांच के लिए भेजा जा रहा है। सीएस डॉ अंजनी कुमार ने कहा कि अब भेसरा रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा कि मौत का कारण क्या है। इधर इस घटना को लेकर सिविल सर्जन ने दोनों गांव में मेडिकल टीम भेजा है।

Recent Post