AMIT LEKH

Post: बिहार विधानसभा में जमकर चलीं कुर्सियां, तेजस्वी का मांगा इस्तीफा

बिहार विधानसभा में जमकर चलीं कुर्सियां, तेजस्वी का मांगा इस्तीफा

पोर्टिको में बीजेपी ने की नारेबाजी

कार्यालय ब्यूरो

–  अमिट लेख
पटना। बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग पर बीजेपी अड़ी हुई है। सोमवार को ही ये ऐलान कर दिया गया था कि जबतक तेजस्वी यादव को मंत्री पद से नहीं हटाया जाता है। कार्यवाही नहीं चलने दी जाएगी। मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का सदन के बाहर और सदन के अंदर जोरदार हंगामा देखने को मिला। बीजेपी ने पहले सदन के बाहर हंगामा किया। इस दौरान नीतीश कुमार शर्म करो.. चार्जशीटेड उपमुख्यमंत्री को बर्खास्त करो” जैसे नारे वाले पोस्टर को लेकर विधानसभा पोर्टिको में काफी देर तक प्रदर्शन किया। फिर सदन की कार्यवाही शुरू होने पर बीजेपी के सदस्य वेल में पहुंचकर हंगामा करने लगे। सदन में विपक्ष के माननीय सदस्य रिपोर्टिंग टेबल पटकने लगे और कुर्सी को टेबल पर रख दिया। इस दौरान स्पीकर बाल-बाल बच गए। हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल शुरू कर दिया, लेकिन जब शिक्षा मंत्री बोलने के लिए खड़े हुए तो बीजेपी के पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने उन्हें बोलने से रोकने की कोशिश की। इस दौरान प्रमोद कुमार को मार्शल ने शिक्षा मंत्री की तरफ जाने से रोक दिया। बीजेपी सदस्यों के हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने सदन की कार्यवाही 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। वहीं सत्ता पक्ष की तरफ से आरजेडी और वामपंथी दलों ने विधानसभा में बीजेपी सदस्यों के पहुंचने से पहले ही मणिपुर में हिंसा की घटना और महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी थी। उसी दौरान बीजेपी के सदस्य पहुंच गए। विधानसभा पोर्टिको में बीजेपी के सदस्यों के साथ और राजद वामपंथी दल के सदस्य एक साथ नारेबाजी कर रहे थे। बीजेपी के सदस्यों ने सत्ता पक्ष के सदस्यों पर हाईजैक करने का आरोप लगाया। कुल मिलाकर आज उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सीबीआई की ओर से चार्जशीटेड किए जाने का मामला बीजेपी के सदस्यों ने पहले सदन के बाहर और फिर सदन के अंदर जबरदस्त ढंग से उठाया। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा पवन जयसवाल और लखेंद्र पासवान ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है उन्होने कहा कि सरकार डमाडोल हालत में है। सत्ता पक्ष विरोध में उतरी हुई है। इसी से समझ जाइये सरकार किस प्रकार से चल रही है।

Recent Post