बंगरा रेलवे गुमटी पर बाईक सवार युवक ने बच्चे को बचाने के क्रम में ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया
घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरो ने पटना रेफर कर दिया
जिसकी मौत मोतिहारी जाने के क्रम में हो गई
✍️ पिन्टू खान, संवाददाता
– अमिट लेख
सुगौली, (पूर्वी चम्पारण)। थाना क्षेत्र के बंगरा रेलवे गुमटी पर बाईक सवार युवक ने बच्चे को बचाने के क्रम में ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरो ने पटना रेफर कर दिया। जिसकी मौत मोतिहारी जाने के क्रम में हो गई। मृतक का पहचान सुगौली थाना क्षेत्र के भटहां निवासी कामेश्वर यादव का पुत्र कुणाल कुमार के रूप में हुआ है। बताया जाता है कि मृतक रामगढ़वा थाना क्षेत्र के बेला चौक पर क्लिनिक चलाता था। रोज के भाति अपने घर भटहां लौट रहा था कि बंगरा रेलवे गुमटी के समीप एक बच्चे को बचाने के क्रम में खड़े ट्रक में टक्कर मार दिया। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अन्तयपरीक्षण हेतू सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है।