AMIT LEKH

Post: नवागत पुलिस चौकी प्रभारी ने किया कार्यभार ग्रहण

नवागत पुलिस चौकी प्रभारी ने किया कार्यभार ग्रहण

कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए कई कांस्टेबल हेड कांस्टेबल उप निरीक्षकों का तबादला कर दिया है

तैयब अली चिश्ती, न्यूज़ ब्यूरो

–  अमिट लेख

निचलौल, (महाराजगंज)। जनपद के पुलिस अधीक्षक द्वारा कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए कई कांस्टेबल हेड कांस्टेबल उप निरीक्षकों का तबादला कर दिया है।

इसी क्रम में निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श पुलिस चौकी बहुआर मनीष कुमार पटेल ने देर शाम को कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण के बाद बताया कि कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखना उनकी पहली प्राथमिकता है। चौकी क्षेत्र के पीड़ित नागरिकों को सम्मान के साथ बैठा कर उनके द्वारा दिए गए तहरीर का निवारण किया जाएगा। खासकर महिलाओं से संबंधित अपराध में त्वरित कार्रवाई की जाएगी। किसी को कानून हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा जो भी कानून के साथ खिलवाड़ करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नेपाल बॉर्डर खुला होने से खासकर तस्करी पर विराम लगाने का प्रयास करूंगा। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त कर आने वाली समस्याओं के बारे में जानने का प्रयास किया। उपनिरीक्षक दिनेश सिंह, योगेंद्र सिंह, अजीत कुमार सिंह, प्रमोद शाह, अजीत शाही, जितेंद्र यादव, अभिलेश कुमार, सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Recent Post