एपीएचसी में मैरी स्टॉप्स के सौजन्य से बंध्याकरण शिविर लगा। जिसमे स्थानीय 6 महिलाओं का सफल बंध्याकरण कुशल डॉक्टरों के द्वारा किया गया
नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर। एपीएचसी में मैरी स्टॉप्स के सौजन्य से बंध्याकरण शिविर लगा। जिसमे स्थानीय 6 महिलाओं का सफल बंध्याकरण कुशल डॉक्टरों के द्वारा किया गया।
बतादें मैरी स्टॉप्स संस्था के द्वारा बगहा, हरनाटांड, वाल्मीकिनगर समेत कई अन्य जगहों पर बंध्याकरण का शिविर लगाकर समाजिक कार्य करते रही है। इस बंध्याकरण शिविर में डॉ शंभु शरण प्रसाद, ओटी असिस्टेंट मनोज कुमार, काउंसलर अपराजिता कुमारी, एएनएम सुनीता कुमारी, ममता कुमारी, प्रभारी चिकित्सक संजय कुमार, एमओ संजीव कुमार, गार्ड राहुल कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल रहे ।