AMIT LEKH

Post: गणमान्य लोगों ने चौकी प्रभारी विवेक कुमार सिंह को दी विदाई

गणमान्य लोगों ने चौकी प्रभारी विवेक कुमार सिंह को दी विदाई

आदर्श पुलिस चौकी बहुआर पर अपनी सेवा दे रहे विवेक कुमार सिंह का तबादला कर प्रभारी पुलिस चौकी कस्बा फरेंदा कर दिया गया है

✍️ तैयब अली चिश्ती, न्यूज़ ब्यूरो

– अमिट लेख

निचलौल, (महराजगंज)। जनपद के पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आदर्श पुलिस चौकी बहुआर पर अपनी सेवा दे रहे विवेक कुमार सिंह का तबादला कर प्रभारी पुलिस चौकी कस्बा फरेंदा कर दिया गया है उसी क्रम में आज विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोग पुलिस विभाग तथा क्षेत्र के लोग चौकी प्रभारी विवेक कुमार सिंह को माला तथा गिफ्ट व गले मिलकर भावभीनी विदाई दी गई चौकी प्रभारी अपने सरल स्वभाव से हर फरियादियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की क्षेत्र में शांति व्यवस्था अमन चयन का प्रयास इनके द्वारा किया गया जनता के साथ पुलिस मित्र के रुप में मिलकर काम किए विदाई का समाचार सुनकर क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित होकर विदाई समारोह में हिस्सा लिया विवेक कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के जनता से जो प्यार और स्नेह जो मुझे प्राप्त हुआ है उसको कभी भूला नहीं जा सकता आप लोगों का प्यार व स्नेह बराबर याद दिलाता रहेगा इस मौके पर पूर्व प्रधान अखिलेश कुमार उर्फ मिंटू, कौशल सिंह, विकास तिवारी, मुस्तफा अंसारी,अमर नाथ यादव,समेत आदि लोग उपस्थित रहे

Recent Post