AMIT LEKH

Post: 62 बीजेपी नेताओं के खिलाफ केस दर्ज

62 बीजेपी नेताओं के खिलाफ केस दर्ज

अभियोग :

अचानक बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ नारा लगाते आई। हाथ में बैनर, लाठी लेकर हुड़दंग करते हुए लगाये गये बैरिकेटिंग के तरफ दौड़ते हुए आए

और नारा लगाते हुए वहां पर प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों के चेहरे पर मिर्ची पाउडर छिड़क दिये

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा का नाम नहीं

–  अमिट लेख

पटना, (अमित कुमार)। अपर जिला दंडाधिकारी, विधि व्यवस्था, पटना शशिभूषण कुमार ने बीजेपी के 62 नेताओं के खिलाफ कोतवाली थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। वही 7-8 हजार अज्ञात के खिलाफ भी केस किया है। मसौढ़ी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी शशिभूषण की शिकायत पर कोतवाली थाने में कांड संख्या 516/23 दर्ज किया गया है। कोतवाली थानाध्यक्ष को दिये गये आवेदन में उन्होंने बताया कि बीजेपी के विधानसभा मार्च के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनकी ड्यूटी पटना के डाकबंगला चौराहे पर लगाई गई थी। अचानक बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ नारा लगाते आई। हाथ में बैनर, लाठी लेकर हुड़दंग करते हुए लगाये गये बैरिकेटिंग के तरफ दौड़ते हुए आए और नारा लगाते हुए वहां पर प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों के चेहरे पर मिर्ची पाउडर छिड़क दिये। जिससे पुलिसकर्मी पीछे हटकर अपना आंख साफ करने लगे। इसी बीच अन्य कुछ कार्यकर्ता उग्र होते हुए लाठी डंडा से बैरिकेटिगं के ऊपर मारने लगे और बैरिकेटिंग के ऊपर चढ़कर पुलिस से उलझने लगे। मना करने पर भी नहीं माने। मैट्रो कार्यस्थल से पत्थर उठाकर पुलिसवालों पर बौछार करने लगे। जिससे भगदड़ की स्थिति बन गयी थी। उनके द्वारा चलाये गये पत्थर और लाठी डंडे से कई पुलिस कर्मी घायल हो गये। जिन्हें तुरंत इलाज के लिए भेजा गया। उनके द्वारा किये गये अंधाधुंध पथराव से आमलोगों के जानमाल को नुकसान पहुंचने और विधि व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी। इस दौरान यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। पुलिस से हाथापाई एवं लाठी डंडे से हमला किया गया। जिसके बाद वाटर कैनन से भीड़ पर पानी फेंकने और टीयर गैस छोड़ने का आदेश दिया गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग का आदेश दिया गया। जिसके बाद पुलिस बल एवं पदाधकारियों द्वारा भीड़ को तितर बीतर करने के लिए हल्की लाठी चार्ज किया गया और पथराव कर रहे लोगों को खदेड़ा गया। इस दौरान कुल 60 बीजेपी नेता और कार्यकर्ता को हिरासत में लिया गया। जिसके बाद बॉन्ड भरवाने के बाद सभी को छोड़ दिया गया। उपद्रवियों के पास से मिर्ची के थैले को भी जब्त किया गया। वही अगले दिन 62 बीजेपी नेताओं के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जबकि 7-8 हजार अज्ञात के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। देखिये बीजेपी के किन-किन नेताओं पर पटना के कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया है। (02) मंगल पाण्डेय माननीय सदस्य, बिहार मंडल (03) रामकृपाल यादव माननीय सांसद, (04) माननीय सांसद सुशील कुमार सिंह औरंगाबाद (05) माननीय पूर्व सांसद शहनवाज हुसैन विधान परिषद (06) माननीय विधायक संजय सरावगी (07) राज्यसभा सांसद सतीशचन्द्र दूबे (08) माननीय विधायक नितीन नवीन (09) माननीय विधायिका श्रीमति रेणु देवी (10) जीवेश मिश्रा, माननीय विधायक (11) माननीय प्रेमकुमार विधायक, (12) माननीय विधायक तारकिशोर प्रसाद (13) नन्दकिशोर यादव, माननीय विधायक, (14) जीवन कुमार माननीय एम०एल०सी० शिक्षक (15) देवेश कुमार माननीय विधान पार्षद (16) संतोष कुमार सिंह, माननीय विधान पार्षद (17) मनचन केशरी (18) विजय खेमका माननीय विधायक (19) रूपनारायण महतो प्रदेश मंत्री भाजपा बिहार (20) ओमप्रकाश भुतन प्रदेश अध्यक्ष • पंचायती (21) दिवेश राय पूर्व विधायक (22) विरेन्द्र गोप पूर्व प्रत्याशी इसलामपुर (23) रत्नेश कुशवाहा (24) विकाश कुमार मेहता (25) श्रीमती लाजवंती झा (26) श्रीमति अमृता भूषण प्रदेश मंत्री ( 27 ) मनोज कुमार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बिहार ( 28 ) राजीव रंजन प्रदेश कार्य समिति सदस्य (29) पप्पु वर्मा प्रदेश कार्य समिति सदस्य (30) शैलेश महाजन कार्यकर्ता ( 31 ) निरज कुमार बब्लु विधायक ( 32 ) अमित यादव कार्यकर्ता मसौढ़ी (33). राजराज यादव (34) संजीव यादव किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष (35) लवकुमार सिंह कार्यकर्ता (36) रितुराज सिन्हा राष्ट्रीय मंत्री भाजपा (37). नरेश साथ कार्यकर्ता (38) रंधीर ठाकुर, प्रदेश कार्यसमिति बेनीपट्टी (39) चन्देशखर कुमार चन्द्रवंशी जिला मंत्री ओ०बी०सी० (40) ललन सिंह पूर्व प्रत्याशी ( 41 ) सुनील चौधरी माननीय बिहार विधान परिषद सदस्य, दरभंगा ( 42 ) जिवेश कुमार माननीय विधायक ( 43 ) श्री मुरारी मोहन झा, माननीय विधायक ( 44 ) मनोज जायसवाल जिला अध्यक्ष कैमुर (45) विशेश्वर प्रसाद शंभु जिला उपाध्यक्ष मुजफ्फरपुर (46) जीत कुमार पाप्रद प्रदेश कार्य समिति सदस्य बिहार प्रदेश ( 47 ) रणधीर यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, ( 48 ) विजय पाण्डेय, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा मुजफ्फरपुर (49) विवेक कुमार गर्दनीबाग मंडल अध्यक्ष (50) शंकर कुमार गर्दनीबाग मंडल महामंत्री (51) राजकुमार सिंह पिता स्व० शत्रुधन प्रसाद सिंह ग्राम जमसी थाना लोदीपुर जिला भागलपुर ( 52 ) राजीव मिश्रा पिता एस०एस० मिश्रा ग्राम ए०जी०कॉलोनी थाना शास्त्रीनगर जिला पटना (53) नीरज कुमार मंडल पिता महादेव प्रसाद मंडल पता इन्दुमतिपथ विक्रमशिलानगर थाना कहलगाँव जिला भागलपुर (54) आशिष सिन्हा पिता अरूण कुमार सिंहा पता आफिसर्स फ्लैट नं0 01 छज्जुबाग पटना (55) शशि आनन्द पिता जगन्नाथ सिंह सूर्य मंदिर के पीछे अनिसाबाद थाना गर्दनीबाग जिला पटना (56) अंकेश ओझा पिता स्व० चन्देवर ओझा रौतिनियाँ थाना करजा जिला मुजफफरपुर (57) श्रवण यादव पिता शिवकुमार हैबतपुर पो थाना खुशरूपुर जिला पअना (58) अरुण कुमार सिंहा विधायक, 183 कुम्हरार पटना पिता स्व० महेन्द्र कुमार सिंहा पता फ्लैट नं0 01 छज्जुबाग थाना गांधीमैदान पटना (59) अजीत कुमार पूर्व मंत्री पिता स्व० गया चौधरी सा० मधुबन थाना कॉटी जिला मुजफ्फरपुर (60) निखिल कुमार पिता मनोज ठाकुर सा० बैरिया बैकुण्ठपुर पो० एम आई टी थाना अहियापुर जिला मुजफ्फरपुर (61) हीरालाल पाठक पिता स्व० वैजनाथ पाठक ग्राम सदातपुर पो० कोल्हुआ पैगम्बरपुर थाना कॉटी जिला मुजफ्फरपुर (62) उद्यम विशाल, अध्यक्ष युवा मोर्चा पटना पिता स्व० वंशीधर तिवारी पता फ्लैट नं० 2. ब्लॉक बी रोज गार्डेन अपार्टमेन्ट कॉटी फैक्ट्री रोड, पटना (63) माननीय सांसद  प्रदीप सिंह एंव अन्य 7-8 हजार अज्ञात ।

Recent Post