तुरकौलिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर चलो रहे अवैध नर्सिंग हॉम एवंम जांच घर के खिलाफ प्रशासन ने कमर कस लिया है
दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़
– अमिट लेख
मोतिहारी। तुरकौलिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर चलो रहे अवैध नर्सिंग हॉम एवंम जांच घर के खिलाफ प्रशासन ने कमर कस लिया है। इसी कड़ी में गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी करते हुये एक नर्सिग हॉम को सील कर दिया है। जानकारी देते गुये प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा०अर्जून कुमार ने बताया कि बैरिया बाजार के समिप डा० विनोद प्रसाद का नर्सिग हॉम जो अवैध रूप से संचालित था जिसको सील कर दिया गया। वही छापेमारी दल को देखते हुये डा० व कर्मचारी भाग निकले। छापेमारी में अंचलाधिकारी पिंटू कुमार,सहित थाना के जवान उपस्थित थे।