AMIT LEKH

Post: नौतन में टूव्हीलर हीरो का खुला सर्विस सेंटर

नौतन में टूव्हीलर हीरो का खुला सर्विस सेंटर

नौतन प्रखंड के लक्की आटोमोबाइल के द्वारा हीरो कंपनी का अधिकृत लक्की हीरो सर्विस सेंटर शुक्रवार को खोला गया है

–  अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। पश्चिम चम्पारण के नौतन प्रखंड के लक्की आटोमोबाइल के द्वारा हीरो कंपनी का अधिकृत लक्की हीरो सर्विस सेंटर शुक्रवार को खोला गया है।

जिसका विधिवत उद्घाटन पश्चिम चम्पारण के जिला परिवहन पदाधिकारी विपिन कुमार यादव, मार्डन ऑटो मोटिव के संचालक वेदांत गोयनका, हीरो मोटोकाॅप पटना के एरिया मैनेजर सौरभ कुमार, सेल्स मैनेजर श्यानतन प्रह्लादी, सेल्स अधिकारी पंकज कुमार, सर्विस अधिकारी हर्ष राज ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

Recent Post