AMIT LEKH

Post: एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन

एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन

नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

–  अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। स्थित एपीएचसी परिसर में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के मौके पर जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा साइकिल रैली के साथ साथ भव्य स्वास्थ मेले का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य सीएस श्रीकांत दुबे ने साइकिल व स्वास्थ्य मेले का फीता काटकर शुरुआत की ।इस अवसर पर सीएस श्रीकांत दुबे ने कहा कि वाल्मीकिनगर की पावन धरती पर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के अवसर पर स्वास्थ मेला का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही देश मे बढ़ रही जनसंख्या के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया है ताकि लोगों में जागरूकता आए। उन्होंने आगे बताया कि स्वास्थ्य मेले में कुशल चिकित्सकों के द्वारा लोगो की स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरण की जा रही है। इसके साथ ही जिला भर से आए स्वास्थ्यकर्मियों का स्थानीय वन सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में बढ़ती जनसंख्या नियंत्रण व परिवार नियोजन के रोकथाम के लिए सभी पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। जिला स्वास्थ्य विभाग जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक मना रही है। इसके माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव मे हम ले यह संकल्प,परिवार नियोजन को बनाएंगे खुशियों का विकल्प,जैसे स्लोगन से लोगों में जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। साईकल रैली की अगुवाई परिचारी मनीष कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर जिला सीएस श्रीकांत दुबे, प्रभारी चिकित्सा राजेश कुमार सिंह नीरज, डॉ केबीएन सिंह, डॉ महतो, डॉ प्रेमा, विशाल कुमार, अनिल कुमार, सुधीर प्रसाद, डॉ संजय सिंह, डॉ सिमा गिरी, डॉ विकास, डॉ रणवीर, पीएसआई इंडिया के प्रताप सिंह समेत जिला पीएचसी के सभी प्रभारी शामिल हुए।

Comments are closed.

Recent Post